बैंक के बाहर खड़े रहते हैं बेतरतीब वाहन, मुख्य बाजार में बन जाती है जाम की स्थिति
बनेड़ा ( केके भण्डारी ) बनेड़ा कस्बे के मुख्य बाजार में स्थित बड़ौदा राजस्थान ग्रामीण बैंक के बाहर बेतरतीब वाहन खड़े रहने से आए दिन जाम की स्थिति बनी रहती हैं । मुख्य बाजार होने के साथ ही यह कस्बे का मुख्य मार्ग भी है जिस पर दिन भर वाहनों व पैदल आने जाने वालों की रेलम पेल रहती हैं । आये दिन होने वाले जाम की स्थिति से परेशान ग्रामवासी अब प्रशासन से इस समस्या के समाधान की उम्मीद जगाए बैठे हैं । |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें