कोरोना का कहर- पति के बाद बुजुर्ग पत्नी की भी मौत, सस्पेक्टेड महिला सहित दो की भी गई जान


  भीलवाड़ा हलचल। भीलवाड़ा में कोरोना जबरदस्त कहर बरपा रहा है। दिन-प्रतिदिन हालात बद से बदत्तर होते जा रहे हैं। एक और जहां बड़ी संख्या में संक्रमित सामने आ रहे हैं, वहीं दूसरी और कोरोना से मौतों का कहर भी थम नहीं रहा है। शहर की आरसी व्यास कॉलोनी की एक बुजुर्ग संक्रमित महिला ने बीती देर रात दम तोड़ दिया। बता दें कि इस महिला के पति की भी कोरोना से पिछले दिनों मौत हो चुकी है। इतना ही नहीं एक सस्पेक्टेड महिला सहित दो लोगों ने भी उपचार के दौरान मौत हो गई। इन सब के बावजूद भीलवाड़ा में लोगों की नासमझी लगातार सामने आ रही है। लोग मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने और साबुन से बार-बार हाथ धोने से परहेज कर रहे हैं और यही वजह है, जिससे की कोरोना का संक्रमण तेजी के साथ फैल रहा है। 
जिला चिकित्सालय सूत्रों के अनुसार, आरसी व्यास कॉलोनी में रहने वाली 78 वर्षीया महिला को तबीयत बिगडऩे के बाद जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया था। जहां महिला का उपचार किया जा रहा था। बीती देर रात करीब डेढ़ बजे  इस बुजुर्ग महिला ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। शव का बुधवार सुबह शहर के एक श्मसान में कोरोना गाइड लाइन के मुताबिक दाह-संस्कार किया गया। बता दें कि इस महिला के कोरोना संक्रमित पति की भी पांच दिन पहले जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो चुकी है। 
उधर, जवाहर नगर में रहने वाली 46 वर्षीया एक महिला को भी तबीयत बिगडऩे के बाद जिला चिकित्सालय में भर्ती किया गया। जहां उसे कोरोना सस्पेक्टेड मानते हुये उसके कोरोना जांच के लिए सैंपल लिये गये, लेकिन रिपोर्ट आने से पहले ही इस महिला ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। इसी तरह मूलतया आजाद नगर के भी एक कोरोना संदिग्ध की शहर निजी अस्पताल में मौत हो गई। 
सूत्रों की मानें तो कोरोना तेजी के साथ फैल रहा है। एक ही परिवार के कई लोग संक्रमित हो रहे हैं। ऐसे में आमजन को एक बार फिर इस संक्रमण को रोकने के लिए सावधानी बरतते हुये मास्क लगाना होगा। सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करनी है और साबुन से बार-बार हाथ धोने हैं। वहीं बिना जरुरी काम के घर से बाहर नहीं निकलना है। 
नए स्ट्रेन के बाद अन्य लक्षण
चिकित्सा सूत्रों के अनुसार नये स्ट्रेन के बाद कोरोना के अन्य लक्षण भी महसूस किये जा रहे हैं। इनमें दर्द व पीड़ा, आंखें आना, गले में खराश, दस्त, सिर दर्द, त्वचा पर चकते और हाथ व पैर की अंगुलियों के रंग में बदलाव जैसे लक्षण शामिल हैं। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना