वैक्सीन की कमी, ऑक्सीजन की नहीं: रघु शर्मा


बोले- जनता के गले उतरने वाले फैसलों से कांग्रेस जीतेगी तीनों विधानसभा सीटें

भीलवाड़ा (संपत माली)। चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा है कि प्रदेश की तीनों विधानसभा सीटें कांग्रेस जीतेगी और सहाड़ा में जीत का मार्जिन तीनों सीटों में सबसे ज्यादा होगा। वे गुरुवार को उपचुनाव के प्रचार के अंतिम दिन जिला कांग्रेस कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित कर रहे थे।
चिकित्सा मंत्री ने कहा कि कांग्रेस के शासन में विकास कार्य हुए हैं। सहाड़ा क्षेत्र में हुए विकास कार्यों के आधार पर कांग्रेस ऐतिहासिक जीत हासिल करेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश स्तर के नेता प्रत्याशी नामांकन में आए। कांग्रेस ने ढाई साल में जो फैसले लिए हैं, वे सभी जनता के गले उतरने वाले फैसले रहे हैं। इस दौरान उन्होंने सहाड़ा क्षेत्र में कराए विकास कार्य गिनाए।

वैक्सीन की कमी, ऑक्सीजन की नहीं
चिकित्सा मंत्री ने कहा कि राजस्थान को एक करोड़ 7 लाख डोज वैक्सीन मिली थी। इसके एक करोड़ डोज वैक्सीनेट किए गए। एक दिन में 5 लाख 44 हजार वैक्सीन लगाई गई जिससे वैक्सीन कम पड़ गई। 4 लाख वैक्सीन और आई जो पर्याप्त नहीं हैं। ऐसे में सीएम ने पीएम और उन्होंने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को पत्र लिखा है जिसमें पर्याप्त वैक्सीन आपूर्ति करने का आग्रह किया गया है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार वैक्सीन आपूर्ति का नियंत्रण खुद करती है। डॉ. शर्मा ने कहा कि ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है। भिवाड़ी में हमारे पास ऑक्सीजन का प्लांट है और हमने निर्देश दे दिए हैं कि सिर्फ कोविड रोगियों के लिए ऑक्सीजन सप्लाई की जाए। इसके अलावा हम अभी 70000 आरटीपीसीआर टेस्ट रोज करने की क्षमता रखते हैं जिसे एक लाख तक बढ़ाने पर काम किया जा रहा है।
सड़क पर बिखर गया बीजेपी का अनुशासन
डॉ. शर्मा ने कहा कि बीजेपी का अनुशासन सड़क पर बिखर गया है। 10 साल तक जो महिला मुख्यमंत्री रहीं, उसे बुलाना तो दूर किसी प्रत्याशी के पोस्टर से लेकर पंपलेट तक में उनका फोटो तक नहीं लगाया गया। इसका मतलब यह है कि बीजेपी का कुनबा बिखर गया है।
चुनावी सभाओं पर बोले- इन पर नियंत्रण लगाना चुनाव आयोग के हाथ
चुनावी सभाओं में उमड़ रही भीड़ से कोरोना फैलने का संक्रमण बढऩे के सवाल पर चिकित्सा मंत्री ने कहा कि चुनावी सभाओं पर रोक लगाने या न लगाने का निर्णय चुनाव आयोग का होता है। इसमें हम कुछ नहीं कर सकते।

 
 

 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना