भीलवाड़ा (हलचल)। नक्सली हमले में शहीद हुए जवानों की आत्मा की शांति के लिए गुरुवार को श्रीमसाणिया भैरू नाथ विकास समिति की ओर से पंचमुखी मोक्षधाम में महायज्ञ किया जाएगा। यह जानकारी समिति के युवा अध्यक्ष रवि कुमार खटीक ने दी। |
भीलवाड़ा हलचल। भीलवाड़ा में कोरोना का शनिवार को महाब्लास्ट हुआ है। कोरोना ने पुराने सभी रेकार्ड तोडते हुये अपना रौद्र रुप दिखाया है। शनिव...