इंडोनेशिया में रहने वाले दो जुड़वा भाइयों ने दो जुड़वा बहनों के साथ ना सिर्फ शादी की है, बल्कि वे दोनों जोड़े एक ही छत के नीचे साथ में रहते भी हैं. 
स्थानीय मीडिया के मुताबिक सबसे पहले 20 वर्षीय एलवांडा जुलियानॉप (Ellwanda Julianop Hidayat) ने स्कूल के दौरान 19 वर्षीया रानी नूरहैएनी ( Rani Nurhaeni) को डेट करना शुरू किया था. 
बाद में एलवांडा को पता चला कि जैसा उनका एक जुड़वा भाई है, उसी तरह रानी की भी एक जुड़वा बहन है. इसके बाद एलवांडा ने अपने भाई एलविंडी जुनियाफी (Ellwindi Junianfi) को रानी की बहन रिना नूरहैएनी (Rina Nurhaeni) से मिलवाया. एलविंडी ने बताया कि शुरू में मुझे यह मजाक लगा और मुझे लगा कि मेरा भाई अपनी ही गर्लफ्रेंड से मुझे मिलवाकर मेरा मजाक बनाना चाहता है. लेकिन जब मैंने रानी और उसकी बहन रिना को साथ में देखा, तब मुझे यकीन हुआ कि यह सच है.

बीते 27 फरवरी को दोनों जोड़े ने एक ही मंडप में शादी की और अब वे एक ही घर में साथ रहते हैं. हालांकि साथ में रहने के चलते दोनों जोड़ों को अक्सर अपने पार्टनर को पहचानना काफी मुश्किल हो जाता है. एलविंडी ने बताया, 'कई बार हमारे पार्टनर बदल जाते हैं. मैं रानी से बात करने जाता हूं और काफी देर पता चलता है कि दरअसल मैं रिना से बात कर रहा हूं.'
दोनों भाइयों ने जब अपने पिता नोपी हिदायत से अपनी गर्लफ्रेंड को मिलाया, तो वह भी हक्का-बक्का रह गए थे. उन्होंने अपने बेटों से पूछा भी था कि वे अपनी गर्लफ्रेंड को पहचानते कैसे हैं.
हालांकि इस अजब-गजब जोड़ी के चलते उन्हें स्थानीय स्तर पर प्रसिद्धि भी मिल रही हैं. इंडोनेशिया के लगभग हर न्यूजपेपर और मैग्जीन में उनकी कहानी छप चुकी है.कुछ ही दिन पहले एक लोकल टीवी ने उनपर आधे घंटे का प्रोग्राम भी किया था.
|