राजस्थान नर्सेज यूनियन ने मनाई अंबेडकर जयंती


भीलवाड़ा (हलचल) ।  महात्मा गांधी चिकित्सालय प्रांगण में महान भारत के संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के 130वीं जयंती पर  कार्यक्रम का आयोजन किया गया l राजस्थान नर्सेज यूनियन के जिला अध्यक्ष लक्की ब्यावट ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता पीएमओ डॉ अरुण गॉड ने की l  कार्यक्रम में यूनियन के मुख्य संरक्षक महेंद्र सिंह राठौड़ और  चिकित्सालय के उप नियन्त्रक महात्मा गांधी चिकित्सालय डॉक्टर देवकिशन सरगरा ने संविधान निर्माता बाबा साहेब अंबेडकर को माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की l  पीएमओ डॉ अरुण गोड ने कहा कि बाबा साहब ने हमें सिखाया है कि किस तरह अपने कर्तव्यों के पालन को बखूबी निभाए इसीलिए आज से ही सभी ने संकल्प लिया कि महात्मा गांधी चिकित्सालय के पीएमओ से लेकर  चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी तक सभी अपने महात्मा गांधी चिकित्सालय में प्रत्येक कार्य करेंगे l डॉ गॉड ने यह भी कहा कि मैं स्वयं जमादार और चतुर श्रेणी कर्मचारी की तरह अस्पताल की सफाई व्यवस्था भी करूंगा चाहे मुझे स्वयं करनी पड़े उसके बाद समस्त कर्मचारियों ने संकल्प लिया कि हर तरह का काम चिकित्सालय में प्रत्येक व्यक्ति अपनी स्वेच्छा से करेगा और इस भीलवाड़ा को कोरोनावायरस ने के लिए पूर्ण प्रयास करते रहेंगे  l                        इस अवसर पर डॉ रामावतार बैरवा, डॉ सुरेंद्र मीणा  डॉ सुरेश तिवारी, डॉक्टर अंजु कोचर ,डॉक्टर जयराज वैष्णव, डॉक्टर दौलत मीणा, डॉ आनंद अग्रवाल ,यूनियन के कार्यकारी जिलाध्यक्ष हितेश लक्षकार, राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन के प्रदेश सचिव फरीद मोहम्मद, प्रेम खटीक ,मुकेश मौर्य ,नर्सिंग अधीक्षक अनिल छाजेड़, जगदीश वैष्णव ,पद्मा पी  के सहित जमादार देवा लाल , ज्ञान  शर्मा, यूनियन की महिला जिला अध्यक्ष अनिता चौधरी, सीमा मीणा, ग्रेड प्रथम नर्स किशनलाल ,मुन्ना लाल शर्मा, दिनेश तिवारी, सुनील व्यास ,सूरज छिपा सहित कई चिकित्सा कर्मचारी उपस्थित थे.l

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

डॉक्टरों ने ऑपरेशन के जरिये कटा हुआ हाथ जोड़ा