दो महीने पहले अपहृत युवती को दस्तयाब नहीं कर पाई पुलिस, न रसूखदार आरोपी के खिलाफ कार्रवाई, प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन

 


गंगापुर (हलचल)। दो महीने पहले सहाड़ा क्षेत्र से गायब युवती को दस्तयाब करने की मांग को लेकर माली समाज के लोगों ने राज्यपाल के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान लोगों ने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया।
जैतारण विधायक अविनाश गहलोत ने कहा कि सहाड़ा क्षेत्र की माली समाज की एक युवती का दो महीने पहले अपहरण कर लिया गया। आरोप एक रसूखदार पर है। बताया जा रहा है कि उपचुनाव में आरोपी के परिवार का प्रत्याशी चुनाव लड़ रहा है।
गहलोत ने कहा कि दो फरवरी को परिजन रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचे तो पुलिस ने एफआईआर ही नहीं लिखी। कोर्ट के आदेश पर 12 फरवरी को पुलिस ने एफआईआर तो दर्ज कर ली लेकिन न तो युवती को दस्तयाब किया गया है और न ही आरोपी को गिरफ्तार। पुलिस की यह कार्यशैली सवालिया निशान पैदा करती है। इसके अलावा आरोपी ने परिजनों को फोन कर धमकियां भी दी। उन्होंने मांग की कि 24 घंटे में आरोपी को गिरफ्तार कर युवती को दस्तयाब नहीं किया गया तो प्रदेश स्तर पर आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने कांग्रेस सरकार के ढाई साल के कार्यकाल पर सवाल उठाते हुए कहा कि अपराध बढ़ रहा है। अपराधी पुलिस वालों को गोली मार रहे हैं। कानून व्यवस्था बिगड़ चुकी है। भ्रष्टाचार चरम पर है। सरकार हर मुद्दे पर फेल है।

इससे पूर्व भाजपा के प्रदेश मंत्री श्रवण सिंह बगड़ी, मालपुरा विधायक कन्हैयालाल चौधरी, जैतारण विधायक अविनाश गहलोत, प्रदेश महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष राधा भारद्वाज की अगुवाई में रायपुर बस स्टैंड से सैकड़ों कार्यकर्ता पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारे लगाते हुए एसडीएम ऑफिस पहुंचे और आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग का ज्ञापन दिया। प्रदेश भाजपा मंत्री श्रवण सिंह बगड़ी ने प्रशासन से वार्ता की लेकिन संतोषजनक आश्वासन नहीं मिलने पर भाजपा कार्यकर्ता एसडीएम ऑफिस के बाहर ही धरने पर बैठ गए ।
मालपुरा विधायक कन्हैयालाल चौधरी ने आरोप लगाया कि उपचुनाव में आरोपी के परिवार का सदस्य चुनाव मैदान में है। इस मामले में 2 माह पूर्व नामजद रिपोर्ट दर्ज होने के बावजूद पुलिस केवल हाथ पर हाथ धरे बैठी है। राजनीतिक दबाव के चलते पुलिस प्रशासन द्वारा कोई सुनवाई नहीं किए जाने पर आरोपी के हौसले इस कदर बुलंद है कि वह पीडि़ता के परिवार को जान से मारने की धमकी तक दे रहा है। दो घंटे चले इस घटनाक्रम में भाजपा नेताओं ने प्रशासन को अल्टीमेटम दिया है कि मंगलवार दोपहर 12 बजे तक आरोपी को गिरफ्तार कर युवती को दस्तयाब नहीं किया गया तो रायपुर व गंगापुर के बाजार बंद करवाए जाएंगे और एसपी को ज्ञापन देकर आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की जाएगी।  

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

जहाजपुर थाना प्रभारी के पिता ने 2 लाख रुपये लेकर कहा, आप निश्चित होकर ट्रैक्टर चलाओ, मेरा बेटा आपको परेशान नहीं करेगा, शिकायत पर पिता-पुत्र के खिलाफ एसीबी में केस दर्ज