एनएसयूआई के स्थापना दिवस पर लगाए जल मंदिर, स्थापित किये परिंडे व कुंडियां


निम्बाहेड़ा (हलचल)। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के स्थापना दिवस पर निम्बाहेड़ा इकाई की ओर से प्रथम दिवस पर युवा कांग्रेस-एनएसयूआई ने सामाजिक दायित्व के अंतर्गत नगर के राजकीय महाविद्यालय एवं एसडीएम कोर्ट के चौराहे पर जल मंदिर लगाया। राजकीय महाविद्यालय में पक्षियों के लिए प्रतिवर्ष की तरह परिंडे लगाए एवं पशुओं के लिए दस स्थानों पर पानी की कुंडिया लगाई।
छात्रसंघ अध्यक्ष साजन सोनी ने बताया 7 अप्रैल को एनएसयूआई की ओर से रेलवे स्टेशन, रामद्वारा व बिनोता गोशाला में गायों को चारा डाल नगर के प्रमुख चौराहों पर 1000 मास्क का वितरण किया जाएगा। इसी क्रम में जल ही जीवन है अभियान के तहत 8 अप्रैल को जेल के पास स्थित प्राचीन बावड़ी पर श्रमदान कर बावड़ी को पेयजल एकत्रित करने लायक बनाया जाएगा। 9 अप्रैल को स्थापना दिवस पर महाविद्यालय में रक्तदान शिविर आयोजित होगा।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष जसवंत सिंह आंजना, छात्रसंघ अध्यक्ष साजन सोनी, छात्रसंघ उपाध्यक्ष विक्रम अहीर, ब्लॉक अध्यक्ष संजय उपाध्याय, नगर अध्यक्ष विशाल वर्मा, युवा कांग्रेस नगर अध्यक्ष दिग्वेंद्र प्रताप सिंह, विधानसभा उपाध्यक्ष मुकेश धाकड़, ब्लॉक संयोजक कैलाश धाकड़, कपिल मुलानी, राहुल सेन, मयंक चावला, समरथ रेगर, आशीष टाक, श्रीकांत सोनी, अजय सिंह, जिलासचिव नरेंद्र जायसवाल, जिलासचिव राजेश अस्तोलिया, नगर महासचिव आशीष अग्रवाल, मीडिया प्रभारी राहुल सेन, विनय पटेल, दीपक धाकड़, नितिन सालवी, अंकित मेनारिया, राजू, अनुकूल मेनारिया उपस्थित थे।



टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना