पंडित दीनदयाल उपाध्याय राष्ट्रीय मंच ने मनाया डाॅ. भीमराव अम्बेडकर जन्म जयन्ति महोत्सव

 


 


चित्तौड़गढ़ हलचल।  पण्डित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच के अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति मंच जिलाध्यक्ष प्रकाश बोर्डे ने बताया कि राष्ट्रीय मंच के तत्वाधान में डाइट रोड, सुभाष कॉलोनी में डॉ. भीमराव अंबेडकर जन्म जयंती महोत्सव समारोह बाबा साहब को पुष्पांजलि अर्पित कर मनाया गया। पुष्पांजलि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंच के प्रदेश अध्यक्ष श्री सुरेश जी व अध्यक्षता मंच के अनुसूचित जाति/जनजाति प्रदेश महामंत्री दिनेश कोदली , विशिष्ट अतिथि प्रदेश मंत्री श्रीमती ललिता वीरवाल , प्रदेश युवा मंच अध्यक्ष प्रदीप काबरा (एडवोकेट), राजू अग्रवाल , युवा मंच जिला अध्यक्ष नवीन पटवारी वरिष्ठ भाजपा नेता ने संयुक्त रूप से बाबा साहब एवं पंडित दीनदयाल जी की प्रतिमा पर पुष्पमाला एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
बाबा साहब की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित करने के पश्चात उपस्थित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने बाबा साहब को पुष्पांजलि अर्पित की पुष्पांजलि कार्यक्रम पश्चात प्रदेश अध्यक्ष सुरेश झंवर ने सभी कार्यकर्ताओं को बाबा साहब के आदर्शों पर चलने का संकल्प दिलाया।  प्रदेश युवा मंच अध्यक्ष एडवोकेट प्रदीप काबरा ने बाबा साहब द्वारा दलित/ शोषितों के उत्थान एवं संविधान निर्माता के रूप में किए कार्यों पर प्रकाश डाला। बाबा साहब पर आयोजित विचार गोष्ठी में श्रीमती ललिता वीरवाल , दिनेश कोदली , प्रकाश बोर्डे , राजू अग्रवाल एवं नवीन पटवारी ने प्रकाश डाला।  बाबा साहब के जन्म जयंती समारोह में सुभाष कॉलोनी, डाईट रोड, कच्ची बस्ती के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने शुभम सुखवाल , नंदकिशोर लोहार , शंकर लाल लोहार , आशीष पंवार, महंत रमेश पंवार, राजेश अटवाल, ऋतिक कोदली, शांताबाई दमामी , श्रृंगारी बाई टांक , शांताबाई रजक , मीना पवार, मंजू पवार , विनय मावरे, राहुल सालवी, सुरेश मीणा, विशाल सालवी , राहुल रेगर , गोपीलाल मोटा , मोहित कोदली, चतरूलाल छपरीबंद, अर्जुन कोदली , सुमित्रा कंवर , लक्ष्मी नायक, संतोष कीर, प्रेमकंवर , कमला नायक, राधा गुर्जर , कन्हैयालाल रेगर , मुकेश सालवी , गोरी शंकर पंडित , अरिहंत कोदली, , विशाल घारू , अशोक घारू , कुन्नू घारू , सौरभ बुरट ,भीमराज , कमलेश रजक , नाथू रजक , प्रकाश रजक , अशोक रजक , संतोष मोटा , दीपक मोटा , पप्पू छपरीबंद, ओम बेरवा सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने बाबा साहब अमर रहे के नारे लगाए कार्यक्रम समाप्ति पर जिला अनुसूचित जाति/जनजाति मंच के महामंत्री सुनील रजक एडवोकेट ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया
 

 
 

 

 

 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

डॉक्टरों ने ऑपरेशन के जरिये कटा हुआ हाथ जोड़ा