बीमारी से तंग आकर युवक ने मौत को गले लगाया, नीम के पेड़ से लटक कर दी जान


 भीलवाड़ा हलचल।  करीब 15 साल से बीमारी से पीडि़त एक युवक ने मौत को गले लगा लिया। युवक एक दिन पहले ही अजमेर से दवा लेकर लौटा और घर पहुंचने से पहले रास्ते में ही नीम के पेड़ से लटक कर खुदकुशी कर ली। बुधवार सुबह ग्रामीणों ने फंदे से झुलता शव देखा तो सनसनी फैल गई। पुलिस ने मृतक के पास मिली ईलाज की पर्चियों से शव की पहचान करते हुये पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। 
काछोला थाना प्रभारी रतन लाल ने हलचल को बताया कि बागथला गांव का देवकिशन (25) पुत्र उदा गुर्जर करीब 15 साल से बीमार चल रहा था। उसकी दीमागी हालत ठीक नहीं थी। देवकिशन भीलवाड़ा और अजमेर से ईलाज करवा रहा था। तीन दिन पहले वह दवा लाने गांव से अजमेर गया। जहां से कल शाम को वह काछोला लौट आया। 
देवकिशन ने घर पहुंचने से पहले ही काछोला बागथला मार्ग पर शंकर सुथार के खेत पर गले में रस्सी का फंदा डाला और नीम के पेड़ से लटक गया। इसके चलते उसकी मौत हो गई। बुधवार सुबह ग्रामीणों ने पेड़ से लटकी लाश देखकर गांव वालों व पुलिस को सूचना दी। पुलिस व ग्रामीण मौके पर पहुंच गये।  पुलिस ने शव को फंदे से उतारा। मृतक के पास मिली ईलाज की पर्चियों के आधार पर उसकी पहचान बागथला के देवकिशन गुर्जर के रूप में की। 
परिजन भी पुलिस कीे सूचना पर मौके पर पहुंच गये। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए राजकीय अस्पताल भिजवा दिया, जहां पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। थाना प्रभारी का कहना है कि संभवतया देवकिशन ने बीमारी से परेशान होकर खुदकुशी की है। फिल्हाल मामले की जांच की जा रही है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना