फायरिंग मामला : तस्करों से सांठगांठ चार पुलिसकर्मी हिरासत में ! जोधपुर क्षेत्र में कई जगह छापे

 


भीलवाड़ा जयपुर (हलचल)। तस्करों से मुठभेड़ में दो पुलिसकर्मियों की शहादत ने पुलिस महकमे के कई भेदियो का राज खोल दिया है और जांच में कई ऐसे तथ्य सामने आये है जो खाकी की आड में तस्करों से सांठगांठ रखे हुए हैं ऐसे चार पुलिसकर्मियों की संदिग्ध भूमिका सामने आने के बाद उन्हें पुलिस ने  उन्हें हिरासत में लिया है और जल्द ही उनकी गिरफ्तारी होने की संभावना है। कई और राज खुलने की भी चर्चा है।
 जांच पड़ताल में सामने आया कि कोटडी के ओंकार रेबारी और रायला थाने के पवन की तस्करों द्वारा गोली मारकर हत्या कर देने के मामले में गहन जांच पड़ताल मैं कई महत्वपूर्ण और चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है  एक बडे  अखबार की रिपोर्ट के अनुसार जांच में  यह जानकारी सामने आई है  कि तस्करों से कुछ पुलिस कर्मियों की सांठगांठ भी थी और वह उन्हें पुलिस से बचने का रास्ता दिखाते थे ऐसे चार पुलिसकर्मियों को हिरासत में लिया गया है लेकिन जिला पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने इसकी पुष्टि नहीं की है वही यह बात भी सामने आई है कि तस्करों और पुलिसकर्मियों  दूरभाष पर संपर्क होता था और पुलिस कर्मियों की मदद से मादक पदार्थ को भीलवाड़ा से सुरक्षित निकालने मैं तस्कर सफल होते हो रहे थे। 
चार पुलिसकर्मियों को हिरासत में लेने की खबर के बाद  पुलिस कर्मियों में हड़कंप मचा है।
 उधर इस बात की जानकारी भी मिली है कि जांच टीमें और जोधपुर क्षेत्र की पुलिस लगातार पहचाने गए अपराधियों के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है कल रात भी जोधपुर बाड़मेर ओर पाली क्षेत्र में छापे डाले जाने की खबर है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना