कोरोना को लेकर भीलवाड़ा सहि‍त पांंच जि‍लोंं में और बढ़ेंगी पाबंदियां


जयपुर । कोरोना के मामले बढ़ने के साथ ही सरकार सख्ती की तैयारी कर रही है। उदयपुर, जोधपुर, जयपुर, कोटा और भीलवाड़ा जिलों में कोरोना के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं, वहां सरकार और पाबंदियां बढ़ाने की तैयारी कर रही है। गृह विभाग आज या कल में नई गाइडलाइन जारी कर सकता है। मुख्यमंत्री पहले ही और सख्ती करने की घोषणा कर चुके हैं। प्रदेश मेंं अब सार्वजनिक समारोहों और शादियों में आने वालों लोगों की संख्या को 100 से घटाकर 50 करने और ज्यादा प्रकोप वाले जिलों में नाइट कर्फ्यू का समय बढ़ाने की तैयारी है। चिकित्सा विशेषज्ञों ने मुख्यमंत्री को पाबंदियां बढ़ाने के का सुझाव दिया है जिसके बाद नई गाइडलाइन बनाने पर काम शुरू हो गया है।

बताया जा रहा है कि नई गाइडलाइन में धार्मिक मेलों, उत्सवों, जुलूस पर भी पाबंदी लगाई जा सकती है। सरकारी दफ्तरों के साथ निजी दफ्तरों में भी 75 फीसदी कर्मचारियों को ही बुलाने की पाबंदी लगाने, रेस्टोरेंट्स में केवल टेक अवे की सुविधा को ही मंजूरी देने, कोचिंग कक्षाओं में विद्या​र्थियों की संख्या कम करने या बंद करने पर विचार किया जा रहा है। बसों और सार्वजनिक परिवहन के वाहनों में सवारियों की संख्या में भी कटौती की जा सकती है। मुख्यमंत्री के स्तर पर नई पाबंदियों पर जल्द फैसला होने की संभावना है। मुख्यमंत्री से मंजूरी के बाद नई गाइडलाइन जारी होगी।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना