जेएलएन के न्यूरो सर्जरी वार्ड में एसी में विस्फोट से लगी आग

 


अजमेर। संभाग के सबसे बडे जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय के न्यूरो सर्जरी वार्ड में गुरुवार अलसुबह लगी आग के कारण भर्ती मरीजों की जान आफत में आ गई। शुक्र है समय पर मरीजों के परिजनों ने तत्परता दिखाई और उन्हें वार्ड से बाहर निकाल लिया।

जानकारी के अनुसार सुबह करीब 4 बजे वार्ड में एक एसी अत्यधिक गर्म हो जाने से उसमें विस्फोट के बाद आग लग गई। देखते ही देखते पूरे वार्ड में धुआं भर गया। अचानक हुए इस हादसे से मरीज एवं उनके परिजन घबरा गए। जैसे तैसे सभी मरीजों को बाहर निकाला।

एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि वार्ड में करीब एक दर्जन से अधिक मरीज और उनके परिजन मौजूद थे। धमाके की आवाज से नींद खुली तो आग देख सभी के होश उड गए। हादसे के काफी समय बाद तक अस्पताल प्रशासन ने कोई सुध नहीं ली ना ही कोई संभालने आया।

बतादें कि पूर्व में भी अस्पताल में शार्ट सर्किट की वजह से लगी आग में कई वेंटिलेटर खराब हो गए थे। तब भी पीडडब्ल्यूडी ने जिम्मेदारी से पल्ला झाड लिया था। गुरुवार सुबह विभाग के अधिकारी दिलीप मंडावलिया मौके पर पहुंचे। लेकिन एक सवाल अब भी अनुत्तरित बना हुआ है कि रात में पीडडब्ल्यूडी के कितने कर्मचारी ड्यूटी पर मौजूद थे।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत