यह कतार नेता चुनने को नहीं, शराबबंदी के लिए लगी है...


राजसमंद (हलचल)। राजसमंद विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव 17 अप्रैल को हैं, लेकिन जिले की थानेटा पंचायत में वोटिंग आज शुक्रवार को ही हो रही है। यह वोटिंग जनप्रतिनिधि चुनने के लिए नहीं, बल्कि बताने के लिए कि यदि जनता चाहे तो अपने इलाके में शराबबंदी भी करा सकती है। उसकी जिम्मेदारी राज्य के जनप्रतिनिधियों की होनी चाहिए, जो सत्ता में पहुंचकर ऐसा कदम नहीं उठा सकते, इसलिए आज आम चुनाव की तरह यहां वोट डाले जा रहे हैं। सुबह आठ बजे से वोटिंग शुरू हो गई है। शाम 5 बजे तक चलेगी। पंचायत के 11 वार्डों में 90 महिला-पुरुष कार्यकर्ता मतदान करा रहे हैं। थानेटा ग्राम पंचायत में 3244 मतदाता हैं। थानेटा पंचायत के लोग महिलाओं की अगुवाई में बीते चार साल से इसकी लड़ाई लड़ रहे हैं। वे चाहते थे कि पूरी पंचायत में शराब बंद हो। आंदोलन हुए, ज्ञापन, आग्रह-जिरह सब हुए। जनप्रतिनिधियों से बैठकों के दौर चले, लेकिन सब बे-नतीजा, इसलिए पंचायत ने तय कि, वोट पड़ेंगे। चुनाव होगा कि पंचायत में शराब की दुकान रहेंगी या नहीं।
इसलिए वोटिंग
नियम है कि यदि क्षेत्र के 51 प्रतिशत लोग वोट के जरिए बता दें कि शराबबंदी होगी तो उसे लागू किया जा सकता है, इसलिए शुक्रवार को वोट डाले जा रहे हैं। पूरी पंचायत में आम चुनाव सा माहौल है। महिलाएं ही नहीं, पुरुष भी लंबी कतार में लग वोट डाल रहे हैं। लंबी कतार, वोटर लिस्ट में नाम की जांच, अंगुली पर स्याही और एक प्रश्न का बैलट पेपर। मुहर और वोट। वैसा ही सिलसिला जैसा सामान्य चुनाव में होता है। बस यहां बैलट पेपर पर प्रत्याशियों के नाम नहीं हैं, प्रश्न है- शराब बंदी हो- उत्तर में हां या ना।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

जहाजपुर थाना प्रभारी के पिता ने 2 लाख रुपये लेकर कहा, आप निश्चित होकर ट्रैक्टर चलाओ, मेरा बेटा आपको परेशान नहीं करेगा, शिकायत पर पिता-पुत्र के खिलाफ एसीबी में केस दर्ज