तार की जाली 11 केवी लाइन से टच हुई, करंट से गई वृद्ध की जान
सवाईपुर (सांवर वैष्णव)। कस्बे के निकटवर्ती बोरखेड़ा गांव में विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते नीचे झूल रहे 11 केवी लाइन के तार की जाली टच होने से खेत से घर लौट रहे वृद्ध किसान की मौत हो गई। सूचना पर सवाईपुर चौकी से कांस्टेबल विनोद गढ़वाल व दीवान दिलीप कुमार ने शव को कोटड़ी चिकित्सालय पहुंचाया जहां आज शव का पोस्टमार्टम करवाकर घर में सुरक्षित रखवाया, जहां आज सुबह शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें