32 लाख से भरा ATM उखाड़ ले गए बदमाश:चैन को पिकअप से बांधकर मशीन को खींचा

 


अजमेर हलचल न्यूज.

अजमेर में देर रात बदमाश SBI का एटीएम उखाड़ कर ले गए। एटीएम में 32 लाख रुपए की कैश था। मामले की सूचना पर पुलिस के आला अधिकारियों मौके पर पहुंचे। मौका मुआयना कर जांच शुरू कर दी। पूरी घटना मौके पर लगे एक सीसीटीवी में कैद हो गई।

ग्रामीण एडिशनल एसपी वैभव शर्मा ने बताया कि देर रात चचियावास गांव स्थित एसबीआई एटीएम पर 2:20 पर कुछ बदमाश पहुंचे। पहले हथियार से एटीएम का शटर तोड़ा। फिर एटीएम को पिकअप पर लगी चैन से बांधकर 2:21 बजे उखाड़ कर ले गए। इसके साथ बदमाशों ने एटीएम में तोड़फोड़ भी की। मामले की सूचना पर एडिशनल एसपी विकास सांगवान, ग्रामीण एडिशन एसपी वैभव शर्मा और गेगल थाना अधिकारी नंदू सिंह थाने के जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे। मौका मुआयना किया गया।

इसके साथ ही मौके पर एफएसएल टीम को भी बुलाया गया। टीम की ओर से घटनास्थल पर साक्ष्य जुटाए गए हैं। मामले में अजमेर एसपी के निर्देश पर ग्रामीण एडिशनल एसपी वैभव शर्मा के सुपरविजन में टीम का गठन किया गया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए निर्देश दिए गए हैं।

एटीएम में थे 32 लाख रुपए

ग्रामीण एडिशनल एसपी वैभव शर्मा ने बताया कि एसबीआई बैंक के अधिकारियों ने प्रारंभिक जांच में बताया कि एटीएम में 32 लाख रुपए रकम थी। बदमाशों की ओर से एटीएम को उखाड़ कर लेजा या गया है। मामले में बैंक के अधिकारियों की ओर से शिकायत दी गई है। शिकायत के आधार पर जांच की जा रही है।

सीसीटीवी कैमरे भी तोड़े

एडिशनल एसपी वैभव शर्मा ने बताया कि एटीएम में लगे सीसीटीवी को भी बदमाशों की ओर से तोड़ा गया है। हालांकि तोड़ने से पहले घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। पुलिस सीसीटीवी के आधार पर बदमाशों की तलाश कर रही है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

डॉक्टरों ने ऑपरेशन के जरिये कटा हुआ हाथ जोड़ा