| भीलवाड़ा हलचल न्यूज. बेगूं थाना क्षेत्र में जोगणियां माता से दर्शन कर अजमेर लौट रहे 40 जनों से भरी पिकअप बाइक चालक को बचाने के प्रयास में पलट गई। हादसे में पिकअप में सवार 33 जने घायल हो जबकि चार जने गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें चित्तौड़गढ़ रेफर किया गया है। पिकअप में महिलाएं और बच्चे भी थे। राहगीरों ने एंबुलेंस बुलाकर घायलों को बेगूं हॉस्पिटल पहुंचाया जहां चार जनों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें चित्तौड़गढ़ रेफर कर दिया गया। डीवाईएसपी रतनाराम देवासी ने बताया कि जोगणिया माता में गोपाल सिंह सोलंकी के बेटे का मुंडन था, जिसमें अजमेर के नाड़ी गांव से कई मेहमान पिकअप में आए। कार्यक्रम में भाग लेने के बाद शाम करीब पांच बजे सभी माता के दर्शन कर अजमेर लौट रहे थे। मेनाल से पहले एक बाइक सवार को बचाने के प्रयास में पिकअप अनियंत्रित होने के बाद पलट गई। इससे पिकअप में बैठे सवार 40 में से 33 यात्री घायल हो गए। राहगीरों ने एंबुलेंस को सूचना दी। घायलों को बेगूं हॉस्पिटल पहुंचाया गया। सूचना पर डिप्टी रतनाराम देवासी, एसडीएम मुकेश मीणा, तहसीलदार रामधन गुर्जर, थाना अधिकारी रतन सिंह बेगूं हॉस्पिटल पहुंचे। चार लोगों को गंभीर होने पर चित्तौड़गढ़ रेफर किया गया। ये हुए घायल कल्याण (26) पुत्र बजरंग वैष्णव, शीला (40) पत्नी हेमराज मीणा, सुनील (17) पुत्र हजारी लाल गुर्जर, युवराज (14) पुत्र भैरू सिंह राजपूत, भैरू सिंह (40) पुत्र संग्राम सिंह, शीला (40) पत्नी देव राम मीणा, धन्नी (50) पत्नी कैलाश लोधा, दीपू कंवर (18) पुत्री अमर सिंह, नारायण सिंह (60) पुत्र मदन सिंह, मनोज (7) पुत्र शंकर लाल गुर्जर, नंदराम (79) पुत्र मोतीलाल मीणा, अमर सिंह (11) पुत्र समुद्र सिंह, नानू लाल (25) पुत्र रामधन बावरी, हंसा (20) पत्नी रंजीत, कमलेश कंवर (40) पत्नी भूर सिंह, नंद कंवर (32) पत्नी शंभू सिंह, खुशबू कंवर (17) पुत्री भंवर सिंह, लक्ष्मी कंवर (7) पुत्री रंजीत सिंह, महेंद्र सिंह (22) पुत्र गोपाल सिंह, गीता कंवर (36) पत्नी उमराव सिंह, प्रेम (75) पत्नी गोकल लोधा, खुशबू (12) पुत्री सत्यनारायण लोधा, राजपाल (13) पुत्र घीसालाल मीणा, आशीष (8) पुत्र हेमराज मीणा, सूरज कंवर (45) पत्नी प्रताप सिंह, गोपाल सिंह (55) पुत्र सुगन सिंह, हाथी राम (59) पुत्र बालूराम लोधा, सीताराम (70) पुत्र राधा कृष्ण लोधा, जय लाल (60) पुत्र मांगीलाल मीणा। इन्हें किया रेफर सुभनसिंह (38) पुत्र लक्ष्मण सिंह, मुकेश (23) पुत्र अर्जुन लाल माली, मेवाराम (79) पुत्र माधो मीणा, शिवराज सिंह (60) पुत्र गोपाल सिंह। |  |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें