मांडल पुलिस पर आरोप- मुस्तफा की मौत मामले में न तो मुकदमा दर्ज किया, न गिरफ्तारी, एसपी से की गई शिकायत

 

 भीलवाडा हलचल न्यूज। जिले के लुहारिया में एक साल पहले हुई मारपीट में घायल मुस्तफा की मौत को लेकर मांडल पुलिस पर आरोप लगाया है कि पुलिस ने न तो अब तक मुकदमा दर्ज किया है और न ही आरोपित की गिरफ्तारी की। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक को गुरुवार को शिकायत दर्ज करवाई गई। 
समस्त ग्रामवासियो की ओर से पुलिस अधीक्षक को दिये गये इस ज्ञापन में फारुख खान ने बताया कि वह लुहारिया में निवास करता है। गांव के लोगों ने उसके व परिवार के साथ गंभीर मारपीट की। हमले के दौरान मुस्तफा पुत्र फजलु के साथ गंभीर मारपीट की, जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आई थी। वह कोमा में चला गया था। उसका इलाज भीलवाड़ा, उदयपुर, बडऩगर, अजमेर में करवाया गया। इस घटना को लेकर  फारुख ने मांडल थाने में रिपोर्ट दी। पुलिस ने जानलेवा हमले का मामला दर्ज किया था। 7 दिसंबर 21 को चालान मांडल न्यायालय में पेश कर दिया था। हमले में धायल मुस्तफा की 14 अप्रैल 22 को मौत हो गई। इसकी सूचना मांडल थाने में दी गई। मुस्तफा के शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया। 
ज्ञापन में बताया कि मांडल पुलिस ने इस संबंध में कोई मामला दर्ज नहीं किया गया और न ही आरोपित को गिरफ्तार किया। फारुख ने पुलिस अधीक्षक से मामले में मुकदाम दर्ज करवा कानूनी कार्रवाई करने व आरोपित को गिरफ्तार कर कोर्ट में चालान पेश करने की गुहार की। साथ ही यह आरोप भी लगाया कि दूसरे पक्ष ने एक दिन पहले झूंठे तथ्यों के आधार पर ज्ञापन दिया। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज