मांडल पुलिस पर आरोप- मुस्तफा की मौत मामले में न तो मुकदमा दर्ज किया, न गिरफ्तारी, एसपी से की गई शिकायत

 

 भीलवाडा हलचल न्यूज। जिले के लुहारिया में एक साल पहले हुई मारपीट में घायल मुस्तफा की मौत को लेकर मांडल पुलिस पर आरोप लगाया है कि पुलिस ने न तो अब तक मुकदमा दर्ज किया है और न ही आरोपित की गिरफ्तारी की। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक को गुरुवार को शिकायत दर्ज करवाई गई। 
समस्त ग्रामवासियो की ओर से पुलिस अधीक्षक को दिये गये इस ज्ञापन में फारुख खान ने बताया कि वह लुहारिया में निवास करता है। गांव के लोगों ने उसके व परिवार के साथ गंभीर मारपीट की। हमले के दौरान मुस्तफा पुत्र फजलु के साथ गंभीर मारपीट की, जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आई थी। वह कोमा में चला गया था। उसका इलाज भीलवाड़ा, उदयपुर, बडऩगर, अजमेर में करवाया गया। इस घटना को लेकर  फारुख ने मांडल थाने में रिपोर्ट दी। पुलिस ने जानलेवा हमले का मामला दर्ज किया था। 7 दिसंबर 21 को चालान मांडल न्यायालय में पेश कर दिया था। हमले में धायल मुस्तफा की 14 अप्रैल 22 को मौत हो गई। इसकी सूचना मांडल थाने में दी गई। मुस्तफा के शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया। 
ज्ञापन में बताया कि मांडल पुलिस ने इस संबंध में कोई मामला दर्ज नहीं किया गया और न ही आरोपित को गिरफ्तार किया। फारुख ने पुलिस अधीक्षक से मामले में मुकदाम दर्ज करवा कानूनी कार्रवाई करने व आरोपित को गिरफ्तार कर कोर्ट में चालान पेश करने की गुहार की। साथ ही यह आरोप भी लगाया कि दूसरे पक्ष ने एक दिन पहले झूंठे तथ्यों के आधार पर ज्ञापन दिया। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

कन्या हत्याकांड- भीलवाड़ा में साली की हत्या कर भागे जीजा ने एमपी में दी जान, मार कर मरुंगा का एफबी पर लगाया था स्टेटस

डांग के हनुमान मंदि‍र के सरजूदास दुष्‍कर्म के आरोप में गि‍रफ्तार, खाये संदि‍ग्‍ध बीज, आईसीयू में भर्ती

चारभुजा के लिए पैदल जा रहे युवक को बाइक ने मारी टक्कर मौत

भीलवाड़ा से गिरफ्तार हनी गर्ल जोया, देवास ले गई पुलिस, 3 दिन के रिमांड पर

गुर्जर ने सांवरिया जी के लिए हेलीकॉप्टर से भरी उड़ान

तलवार उठाई और नौ साल की चचेरी बहन का सिर धड़ से कर दिया अलग

पत्नी पीहर गई थी, बेटी को स्कूल छोडऩे के बाद फंदे पर झूल गया रेडीमेड कपड़ा व्यापारी