सूने मकान से चोरी का आरोपी गिरफ्तार, चुराए गए जेवर बरामद

 

भीलवाड़ा (हलचल)। गुलाबपुरा पुलिस ने सूने मकान के ताले तोड़कर चोरी करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार 15 अप्रैल 2022 को महिपाल (33) पुत्र घीसा गुर्जर निवासी नई आबादी खारी का लांबा ने रिपोर्ट दी थी कि 15 अप्रैल को सुबह 8 बजे वह और उसकी पत्नी मजदूरी पर चले गए। शाम को मजदूरी से लौटे तो घर का मुख्य दरवाजा खुला हुआ था तथा अन्दर कमरे का ताला टूटा हुआ था। अंदर जाकर देखा तो कमरे में सामान बिखरा हुआ था तथा कमरे में रखे लोहे के बक्से का ताला टूटा था और बक्से में रखे कपड़े अस्त-व्यस्त थे। बक्से को चैक करने पर उसमें रखी करीब सवा किलो की चांदी की कणकती, पाव भर चांदी की पायजेब सहित अन्य जेवर गायब मिले। उसने आशंका जताई कि पीछे से कोई उसके घर के ताले तोड़कर जेवर चुरा ले गया।
इस पर पुलिस अधीक्षक आदर्श सिधू के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शाहपुरा चंचल मिश्रा व पुलिस उप अधीक्षक लोकेश मीणा के निकटतम सुपरविजन में टीम का गठन किया गया।
टीम ने अथक प्रयास के बाद कालूसिंह (26) पुत्र चिमनसिंह रावत निवासी नई आबादी खारी का लांबा को डिटेन कर पूछताछ की जिस पर आरोपी ने चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया। इस पर आरोपी को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर चोरी किए गए जेवर बरामद किए गए। आरोपी ने कबूल किया कि वह दिन के समय रैकी कर सूने पड़े मकानों को निशाना बनाता था। आरोपी से और भी वारदातें खुलने की संभावना है।
ये थे टीम में
गुलाबपुरा थानाधिकारी सतीश मीणा, हेड कांस्टेबल जमराव प्रसाद, कांस्टेबल अमरचंद, देवी सिंह व शिवराज।
 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना