राष्ट्रीय लोक अदालत लेकर बैंक व बीएसएनएल अधिकारियों के साथ बैठक हुई

 


भीलवाड़ा हलचल न्यूज.
राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के आदेशानुसार 14 मई को प्रस्तावित राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए गुरुवार को अपर जिला न्यायाधीश व सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजपाल सिंह ने बैंक व बीएसएनएल के अधिकारियों के साथ बैठक की।
बैठक में उपस्थित विभिन्न बैंक बीएसएनएल व अन्य संस्था के अधिकारियों को न्यायालयों में लंबित राजीनामा योग्य बैंक के प्रकरणों का ज्यादा से ज्यादा निस्तारण करना तय किया गया तथा प्रिलिटिगेशन स्टेज पर ज्यादा से ज्यादा प्रकरण लोक अदालत में रखने तथा राष्ट्रीय लोक अदालत से पूर्व प्री-काउसंलिंग एवं डोर स्टेप के माध्यम से एवं अधिवक्तागण एवं पक्षकारों में राजीनामे के प्रयास की चर्चा की गई।
प्राधिकरण के सचिव राजपाल सिंह ने बताया कि आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में राजीनामा योग्य सभी प्रकृति के मुकदमों का निस्तारण ऑनलाइन के साथ ऑॅफलाइन भी किया जाएगा। लोक अदालत में दोनों पक्षों को साथ बैठाकर आपसी बातचीत व राजीनामे के आधार पर विवाद के निस्तारण का प्रयास किया जाता है। लोक अदालत का माहौल न्यायालय जैसा नहीं होकर अनौपचारिक व बहुत ही सहज होता है। लोक अदालत के समक्ष दोनों पक्ष अपनी बात खुलकर कह सकते हैं। राजीनामा किसी भी पर थोपा नहीं जाता है बल्कि दोनों पक्षों की स्वैच्छिक सहमति होने पर ही आदेश पारित किया जाता है। प्राधिकरण सचिव ने आमजन से अपील की है कि वे अपने राजीनामा योग्य मामले लोक अदालत के माध्यम से निस्तारित कराएं जिससे उनके धन व समय दोनों की बचत होगी।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत