हनुमान जयंती की तैयारियां, भजन संध्या के मुख्य अतिथि होंगे सांसद बहेड़िया

 


भीलवाड़ा (हलचल)। जिलेभर में हनुमान जयंती की तैयारियां शुरू हो गई हैं। जिले के हनुमान मंदिरों में 16 अप्रैल को हनुमान जयंती मनाई जाएगी। इससे पूर्व हनुमान जयंती की पूर्व संध्या पर कई मंदिरों में भजन संध्या और सुंदरकांड पाठ भी होगा। शहर के संकटमोचन हनुमान मंदिर में होने वाली भजन संध्या के मुख्य अतिथि सांसद सुभाष बहेड़िया होंगे। संकटमोचन हनुमान मंदिर के महंत बाबूगिरी महाराज ने बताया कि 15 अप्रैल को भजन संध्या का आयोजन डाकघर के पास किया जाएगा। उन्होंने बताया कि भजन संध्या में दिल्ली के रामकुमार लक्खा और हरियाणा की परविंदर पलक भजनों की प्रस्तुति देंगे। भजन संध्या में शहर के हजारों लोग भजनों का रसास्वादन करेंगे। भजन संध्या में महिलाओं व पुरुषों के लिए बैठने की अलग-अलग व्यवस्था रहेगी।
ये होंगे अतिथि-
संकटमोचन हनुमान मंदिर में शुक्रवार को होने वाली भजन संध्या के मुख्य अतिथि सांसद सुभाष बहेड़िया होंगे जबकि विशिष्ट अतिथि भीलवाड़ा विधायक विट्ठलशंकर अवस्थी, भाजपा जिलाध्यक्ष लादूलाल तेली, सभापति राकेश पाठक, पूर्व जिलाध्यक्ष दामोदर अग्रवाल, जिला प्रमुख बरजी देवी भील, रूपलाल जाट व कांग्रेस सहाड़ा विधायक गायत्री त्रिवेदी, कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामपाल शर्मा, महासचिव महेश सोनी, पूर्व डेयरी चेयरमैन रतनलाल चौधरी, पूर्व सभापति ओम नराणीवाल, मंजू पोखरणा व पूर्व जिलाध्यक्ष अनिल डांगी होंगे।
बालाजी मार्केट स्थित बालाजी मंदिर में भी होंगे कार्यक्रम
हनुमान जयंती के मौके पर बालाजी मार्केट स्ििात बालाजी मंदिर में भी विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। महंत आशुतोष शर्मा के अनुसार मंदिर में हनुमान जयंती के मौके पर हनुमानजी का विशेष श्रंगार कर चोला धारण करवाया जाएगा।   

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज