कोरोना काल में लैब टेक्नीशियन सहित चिकित्सा कर्मियों का महत्वपूर्ण योगदान रहापरसादी लाल मीणा*

 


भीलवाड़ा 

 अखिल राजस्थान लेबोरेटरी टेक्नीशियन कर्मचारी संघ के द्वारा जयपुर सवाई मानसिंह अस्पताल के ऑडिटोरियम में लैब टेक्नीशियन दिवस के समारोह को संबोधित करते हुए  मुख्य अतिथि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा ने कहा कि  पिछले वर्षों में जब  कोरोना  महामारी फैली जब सब लोग डर रहे थे उस समय  लैब टेक्नीशियन  ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए  कोरोना के सैंपल  संग्रहण एवं जांच का कार्य बखूबी निभाया जिससे राजस्थान सरकार के  कोरोना  बीमारी के प्रबंधन की भारत के प्रधानमंत्री ने भी तारीफ  जिसमें महत्वपूर्ण भूमिका भीलवाड़ा जिले की थी पूरे भारत में भीलवाड़ा मॉडल अपनाकर  कोरोना को खत्म  करने की चर्चा रही! 
 संघ के जिला अध्यक्ष ईश्वर सिंह तवर ने बताया कि भीलवाड़ा से 70 लैब टेक्नीशियन ने इस समारोह में शिरकत की प्रदेशाध्यक्ष श्री राम मीणा सहित जिला अध्यक्ष तवर ने चिकित्सा मंत्री को 51 किलो का फूलों का हार पहना कर स्वागत किया!  समारोह में बीकानेर  से आई  लैब टेक्नीशियन परिवार की   बच्चियों ने राजस्थानी गीत पर शानदार नृत्य कर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया! 
 लैब टेक्नीशियन संवर्ग की मांगों पर चिकित्सा मंत्री ने कहा हमारी सरकार ने पुरानी पेंशन लागू की है और कर्मचारियों की पुराने विसंगति से जो वेतन से कटौती की जा रही है उस पर रोक लगाई है और लैब टेक्नीशियन संवर्ग की पदनाम परिवर्तन,मैसिंग भत्ता, विशेष वेतन बढ़ाने आदि मांगों पर परीक्षण कर पूरा करवाने के प्रयास किए जाएंगे!
 समारोह के विशिष्ट अतिथि आरटीडीसी के चेयरमैन धर्मेंद्र राठौर  ने संबोधित करते हुए बताया मैं कर्मचारी वर्ग से आया हूं मैं पहले कर्मचारी नेता था इसलिए मुख्यमंत्री जी से आप की मांगों पर अच्छी पैरवी करूंगा साथ ही उन्होंने कहा अगर चुनाव के बाद दूसरी सरकार आई तो जो हमारी सरकार ने  पुरानी पेंशन लागू की है उसको वापस बंद कर सकती है!
 जिले के कोषाध्यक्ष दिनेश चंद्र शर्मा एवं आत्माराम धाकड़ ने समारोह में भीलवाड़ा जिले की ओर से प्रदेश संगठन को ₹21000 भेंट किए!
  भीलवाड़ा जिले  से हरि बल्लभ शर्मा अरुणा दाहीमा  कृष्ण गोपाल  सर्वा नरेश श्रीवास्तव  गोपाल लाल डीडवानिया उदयवीर सिंह  कानावत   शक्ति सिंह सिसोदिया गायत्री जैन उदयराम धुम्मस शोभाराम रेगर अरुण गेलड़ा  शंकर लाल सोमानी बनवारी लाल सोमानी धीरज छिपा कमलेश मीणा नवीन मीणा मोहनलाल  प्रजापत श्री चंद जाटव मनोज घुसर  लादू लाल खटीक आदि पदाधिकारियों  ने समारोह में  भाग लिया!

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना