इंटरनेट डोंगल में हुआ ब्लास्ट, लगी आग

 

कोटा । शहर के इन्द्रा विहार इलाके के एक मकान में गुरुवार सुबह शार्ट सर्किट होने से मोबाइल डोंगल में अचानक ब्लास्ट होने के बाद आग लग गई। सूचना के बाद फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू किया। बताया जा रहा है शार्ट सर्किट के बाद छत पर लगे पंखे की भी वायरिंग शार्ट हो गई और पंखा नीचे सोफे पर गिर गया। घटना की सूचना मिलते ही जवाहर नगर पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटनाक्रम के बारे में जानकारी जुटाई।सोफे पर रखा हुआ था डोंगल
मकान मालिक बसंत जानधरी ने बताया कि गुरुवार सुबह मकान की पहली मंजिल के हॉल में अचानक शार्ट सर्किट हो गया। उसी समय सोफे पर रखे इंटरनेट डोंगल के फाइबर केबल में शार्ट सर्किट हो गया। जिसके बाद तेज धमाके के साथ सोफे पर आग लग गई। ये ब्लास्ट डोंगल में हुआ था। इस दौरान छत का पंखा भी नीचे गिर गया और हॉल में पूरी तरह से अंधेरा छा गया। घटना की सूचना मिलने के बाद फायर बिग्रेड की टीम भी मौके पर पहुंची और आग को बुझाया गया।

हादसे के वक्त खाली था हॉल
बसंत जानधरी के भाई बबलू ने बताया कि जिस समय ये हादसा हुआ उस समय हॉल में परिवार का कोई सदस्य मौजूद नहीं था। ब्लास्ट के बाद परिवारवाले कुछ समझ पाते, उसके पहले ही सोफे से आग की लपटें उठना शुरू हो गईं। गनीमत रही कि बड़ा हादसा होने से टल गया और समय रहते आग पर काबू पा लिया गया।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत