ड्यूटी खत्म कर भीलवाड़ा लौटे युवक के क्वार्टर को चोरों ने बनाया निशाना, नकदी व गहनों पर किया हाथ साफ

 


 चित्तौडग़ढ़ हलचल न्यूज. 
जिले के शंभुपुरा थाने की सावा चौकी अंतर्गत आदित्य सीमेंट स्टॉफ कॉलोनी के डी ब्लॉक के चार मकानों को चोरों ने निशाना बनाते हुये नकदी व सोने-चांदी के गहनों पर हाथ साफ कर लिया। इनमें एक मकान भीलवाड़ा के एक युवक का भी है, जो वारदात के वक्त भीलवाड़ा आया हुआ था।  

सावा चौकी पुलिस ने कहा कि आदित्य सीमेंट स्टॉफ  कॉलोनी के डी ब्लॉक में  भीलवाड़ा निवासी विवेक टेलर रहते हैं, जो 13 अप्रैल को सुबह ड्यूटी करने के पश्चात भीलवाड़ा चले गए। छुट्टी खत्म होने के बाद  विवेक परिवार सहित वापस लौटे तो सामान बिखरा मिला। सार-संभाल करने पर 35 हजार रुपए सोने का मंगलसूत्र, सोने के कड़े, चांदी की पायल, चांदी की चेन, चांदी की अंगूठी और बिच्छूडी और चांदी के सिक्के नदारद मिले।  इसी डी ब्लॉक में ही एक दूसरे क्वार्टर में रहने वाले राकेश कुमार यादव , नासिर खान और उमेश राठौड़ के घर भी चोरी हुई है। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

देवगढ़ से करेड़ा लांबिया स्टेशन व फुलिया कला केकड़ी मार्ग को स्टेट हाईवे में परिवर्तन करने की मांग

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार