कार्रवाई की गुहार की तो पुलिस वालों ने मारे लात-घुसे, दी गालियां ,एसपी को दी शिकायत

 


 भीलवाड़ा हलचल न्यूज । शिवपुर के हीरालाल पुत्र जयराम गुर्जर ने पुलिस अधीक्षक को सोमवार को शिकायत दी, जिसमें शिवपुरा चौकी पर तीन पुलिसकर्मियों पर मारपीट कर गालियां देने का आरोप लगाया है। परिवादी का कहना था कि उसका कसूर मात्र इतना था कि उसके द्वारा दी गई रिपोर्ट पर उसने कार्रवाई की गुहार की थी। ग्रामीण का कहना है कि उसे पुलिस अधीक्षक ने जांच करवाकर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। 
हीरालाल गुर्जर ने सोमवार को पुलिस अधीक्षक को दी शिकायत में बताया कि उसके घर के पास बालूराम पुत्र जयराम गुर्जर के मकान का कार्य चल रहा है। आये दिन ब्लास्टिंग करने से परिवादी के मकान को नुकसान हो रहा है। ब्लास्टिंग रोकने के लिए कहने पर उसके साथ गाली-गलौच व मारपीट की। इसे लेकर 21 अप्रैल को परिवादी ने शिवपुर चौकी पर रिपोर्ट दी, लेकिन चौकी पर तैनात पुलिसकर्मी कैसाराम, श्रवण, भंवर ने कोई कार्रवाई नहीं कर उसे चौकी पर बैठा लिया। बालूराम को बुलाकर सांठ-गांठकर ली। उसे वापस छोड़ दिया। परिवादी ने कार्रवाई नहीं करने पर पुलिस अधीक्षक के पास जाने की बात कही तो तीनों पुलिसकर्मी गुस्से में हो गये और गाली-गलौच कर लात-घुंसों व ठोकरों से मारपीट की और जबरन जिप्सी में डालकर करेड़ा थाने लाये और डराया-धमकाया और पाबंदी की कार्रवाई भी कर दी। आज तक अवैध ब्लास्टिंग को नहीं रोकी। 
परिवादी हीरालाल ने पुलिस अधीक्षक से पुलिसकर्मियों पर मामला दर्ज करने के आदेश देने की गुहार की है। हीरालाल गुर्जर ने हलचल को बताया कि पुलिस अधीक्षक ने उसे जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

जहाजपुर थाना प्रभारी के पिता ने 2 लाख रुपये लेकर कहा, आप निश्चित होकर ट्रैक्टर चलाओ, मेरा बेटा आपको परेशान नहीं करेगा, शिकायत पर पिता-पुत्र के खिलाफ एसीबी में केस दर्ज