रिश्वत लेते थाना प्रभारी गिरफ्तार

 


आगर मालवा. शहर में दबाव बनाकर सट्टा चलवा रही थाना प्रभारी को सोमवार को उज्जैन लोकायुक्त पुलिस ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। टीआई जिले की कानड़ थाने में पदस्थ है। लोकायुक्त ने आरोपी टीआई को 29 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।

ti_arrest_lokayukt.png

 

 फिरयादी रितेश राठौर ने 11 अप्रैल को लोकायुक्त से शिकायत की थी कि टीआई मुन्नी परिहार दबाव बनाकर उससे सट्टा खिलवाती है और बदले में हर महीने 20 हजार रुपये रिश्वत की मांग करती है। अब वह सट्टा खिलाना नहीं चाहता तो उसपर दवाब बनाया जा रहा है।

शिकायत के बाद लोकायुक्त ने मामले की जांच शुरू कर दी और शिकायत सही पाए जाने पर थाना प्रभारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ने की योजना बनाई। आज सोमवार को फरियादी 29 हजार रुपए लेकर थाना प्रभारी को देने पहुंचा था। आरोपी टीआई मुन्नी परिहार ने जैसे ही रुपए लिए लोकायुक्त की टीम ने ट्रेप कर लिया। जिले के कानड़ निवासी रितेश राठौर ने 11 अप्रैल को लोकायुक्त अधीक्षक अनिल विश्वकर्मा को आवेदन दिया था। आवेदक ने थाना प्रभारी पर दबाव बनाकर सट्टा चलवाने के बदले हर महीने 20 हजार रुपये लेने का आरोप लगाया। मुन्नी परिहार मार्च महीने के बाकी 9 हज़ार रुपये और अप्रेल महीने के 20 हज़ार रुपये के हिसाब से कुल 29 हज़ार रुपये की मांग रही थी।

रितेश राठौर ने बताया कि गल्ले के व्यापार करता है और कोरोना लॉकडाउन में भारी नुकसान होने के बाद 2021 से सट्टा खिलाना शुरू कर दिया, सट्टा चाने के एवज में मुन्नी परिहार हर महीने 20 हज़ार रुपये लेती थी। अब वह सट्टा नहीं खिलाना चाहता था, उसके बाद बी थाना प्रभारी दबाव बनाकर सट्टा चलवा रही थी। उज्जैन लोकायुक्त की टीम में डीएसपी राजकुमार शराफ़, उज्जैन DSP सुनील तालान, TI राजेंद्र वर्मा आरक्षक संजय पटेल, सुनील परसाई, नीरज राठौर ने थाना कानड़ में टीआई मुन्नी परिहार को आवेदक से 29 हज़ार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना