पीएफआई के जयपुर ,अजमरे ,उदयपुर बारां और कोटा ठिकानों पर एनआईए की रेड,2 लोग गिरफ्तार, PFI का जयपुर में प्रदर्शन

 


राजस्थान में एनआईए ने पीएफआई संगठन के अनेक कार्यालयों पर छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया है। राजस्थान के भी पांच शहरों में एक साथ रेड की गई है। बताया जा रहा है कि पीएफआई से ताल्लुक रखने वाले कई लोग भूमिगत हो गए हैं। राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने पीएफआई के राजधानी जयपुर की मोती डूंगरी रोड पर पीएफआई के कार्यालय पर छापे मारे। खास बात है कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने छापेमारी में स्थानीय पुलिस क सहयोग नहीं लिया है। एनआईए के अधिकारियों के साथ सीआरपीएफ को जवान मौजूद रहे है। बताया जा रहा है कि पीएफआई से जुड़े लोग भूमिगत हो गए है। जांच एजेंसी को दस्तावेज औ साहित्य मिला है। एनआईए की छापेमारी के विरोध में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया सड़कों पर आई है। मोती डूंगरी रोड इलाके में विरोध प्रदर्शन किया। पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया की जिला अध्यक्ष इमरान खान के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया गया। राज्य से जांच एजेंसी ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। 

 राजस्थान के पांच शहरों में भी एनआईए ने देर रात से आज सवेरे तक छापे मारे। जयपुर में एमडी रोड स्थित पीएफआई के प्रदेश स्तरीय कार्यालय पर भी आज सुबह एनआईए की टीम पहुंची। जयपुर के अलावा कोटा, बारां, अजमेर और उदयुपर में भी रेड करने की सूचनाएं हैं। कोटा और बारां में तो देर रात रेड की गई है। बताया जा रहा है कि इस रेड में प्रतिबंधित साहित्य और अन्य सामान भी मिला है। ये भी सूचना है की इस रेड में ईडी के अफसर भी साथ हैं। सबसे बड़ी बात ये है कि रेड से स्थानीय पुलिस को दूर रखा गया है। सीआरपीएफ और अन्य सुरक्षा एजेंसियों के साथ ही छापे मारे गए। पुलिस को इसकी ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है। 

कोटा और बारां से कई संदिग्धों को लिया हिरासत में
कोटा के सांगोद कस्बे से कुछ संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिये जाने की भी खबर है. वहीं कोटा संभाग के बारां जिला मुख्यालय पर स्थित नयापुरा रैगर बस्ती में कार्रवाई की गई. बारां से एनआईए ने सादिक हुसैन नाम के शख्स को हिरासत में लिया है. सादिक हुसैन एसडीपीआई का जिला सचिव है. एनआईए की टीम सादिक से एसपी ऑफिस में पूछताछ के बाद अपने साथ ले गई. यहां भी एनआईए ने देर रात कार्रवाई को अंजाम दिया. एनआईए की ओर से फिलहाल कारणों का खुलासा नहीं किया गया है.

अजमेर जिले में भी है पीएफआई का नेटवर्क
पीएफआई का अजमेर जिले में भी बड़ा नेटवर्क बताया जा रहा है. अजमेर के ब्यावर और सरवाड़ में यह संगठन सक्रिय है. पीएफआई कार्यकर्ताओं ने ब्यावर में ‘सिर तन से जुदा’ के नारे लगाए थे. लेकिन फिलहाल अजमेर जिले में एनआईए की कार्रवाई की कोई सूचना नहीं है. सूत्रों के मुताबिक कुछ लोग जरुर सुरक्षा एजेंसियों के राडार पर हैं. एनआईए की प्रदेश में विभिन्न ठिकानों पर की गई इस कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है.

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

डांग के हनुमान मंदि‍र के सरजूदास दुष्‍कर्म के आरोप में गि‍रफ्तार, खाये संदि‍ग्‍ध बीज, आईसीयू में भर्ती

एलन कोचिंग की एक और छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

शीतलाष्टमी की पूजा आज देर रात से, रंगोत्सव (festival of colors) कल लेकिन फैली है यह अफवाह ...!

21 जोड़े बने हमसफर, हेलीकॉप्टर से हुई पुष्पवर्षा

ब्याजखोरों की धमकियों से परेशान ग्रामीण ने खाया जहर, ससुाइड नोट में 5 लोगों पर लगाया परेशान करने का आरोप

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

छोटे भाई की पत्नी ने जान दी तो बड़े भाई से पंचों ने की 3 लाख रुपये मौताणे की मांग, परिवार को समाज से किया बहिष्कृत