पीएफआई के जयपुर ,अजमरे ,उदयपुर बारां और कोटा ठिकानों पर एनआईए की रेड,2 लोग गिरफ्तार, PFI का जयपुर में प्रदर्शन
राजस्थान में एनआईए ने पीएफआई संगठन के अनेक कार्यालयों पर छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया है। राजस्थान के भी पांच शहरों में एक साथ रेड की गई है। बताया जा रहा है कि पीएफआई से ताल्लुक रखने वाले कई लोग भूमिगत हो गए हैं। राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने पीएफआई के राजधानी जयपुर की मोती डूंगरी रोड पर पीएफआई के कार्यालय पर छापे मारे। खास बात है कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने छापेमारी में स्थानीय पुलिस क सहयोग नहीं लिया है। एनआईए के अधिकारियों के साथ सीआरपीएफ को जवान मौजूद रहे है। बताया जा रहा है कि पीएफआई से जुड़े लोग भूमिगत हो गए है। जांच एजेंसी को दस्तावेज औ साहित्य मिला है। एनआईए की छापेमारी के विरोध में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया सड़कों पर आई है। मोती डूंगरी रोड इलाके में विरोध प्रदर्शन किया। पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया की जिला अध्यक्ष इमरान खान के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया गया। राज्य से जांच एजेंसी ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। राजस्थान के पांच शहरों में भी एनआईए ने देर रात से आज सवेरे तक छापे मारे। जयपुर में एमडी रोड स्थित पीएफआई के प्रदेश स्तरीय कार्यालय पर भी आज सुबह एनआईए की टीम पहुंची। जयपुर के अलावा कोटा, बारां, अजमेर और उदयुपर में भी रेड करने की सूचनाएं हैं। कोटा और बारां में तो देर रात रेड की गई है। बताया जा रहा है कि इस रेड में प्रतिबंधित साहित्य और अन्य सामान भी मिला है। ये भी सूचना है की इस रेड में ईडी के अफसर भी साथ हैं। सबसे बड़ी बात ये है कि रेड से स्थानीय पुलिस को दूर रखा गया है। सीआरपीएफ और अन्य सुरक्षा एजेंसियों के साथ ही छापे मारे गए। पुलिस को इसकी ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है। कोटा और बारां से कई संदिग्धों को लिया हिरासत में अजमेर जिले में भी है पीएफआई का नेटवर्क | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें