शाही रेलगाड़ी पैलेस ऑन व्हील जल्द लौटेगी पटरी पर, ट्रैन का ट्रायल रन 28 सितंबर को

 


जयपुर । राजस्थान पर्यटन विकास निगम द्वारा संचालित विश्व प्रसिद्ध शाही रेलगाड़ी पैलेस ऑन व्हील जल्द पटरी पर लौटेगी। इस शाही रेलगाड़ी का 28 सितंबर को ट्रायल रन होगा। ट्रैन के संचालन को लेकर विभाग ने अपनी सभी तैयारियां पूर्ण कर ली है।
राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ ने बताया कि 28 सितंबर को शाही रेलगाड़ी पैलेस ऑन व्हील पटरियों पर दौड़ेगी। ट्रैन का ट्रायल रन जयपुर से प्रारंभ होकर सवाई माधोपुर, बूंदी, चित्तौड़गढ़, उदयपुर,अजमेर होते हुए जयपुर को समाप्त होगा। ट्रैन के ट्रायल रन में राजस्थान पर्यटन विभाग के अधिकारी, रेलवे के अधिकारी और तकनीकी टीम रेलगाड़ी की सिक्योरिटी, खानपान, आतिथ्य सत्कार सुख सुविधाओं सहित समस्त व्यवस्थाओं की समीक्षा करेंगे।
राठौड़ ने बताया कि रेलवे मंत्रालय ने भारत गौरव ट्रेन पॉलिसी के अंतर्गत पैलेस ऑन व्हील चलाने की अनुमति दी है। प्रथम 3 माह तक निगम द्वारा ट्रेन का संचालन किया जाएगा उसके बाद ट्रेन को ओ एंड एम मॉडल पर निजी कंपनी को भी दिया जा सकता है।
निगम अध्यक्ष ने बताया कि शाही रेलगाड़ी पैलेस ऑन व्हील का पहला टूर 12 अक्टूबर से प्रारंभ होगा। ट्रेन की अभी तक 50 से अधिक केबिन बुकिंग हो चुकी है। उन्होंने बताया कि पैलेस ऑन व्हील को पटरी पर दौड़ाने के लिए राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अधिकारी एवं कर्मचारी अति उत्साहित है। पैलेस ऑन व्हील की साज-सज्जा आधुनिकरण एवं सौंदर्य करण को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
राठौड़ ने बताया कि निगम द्वारा शाही रेलगाड़ी पैलेस ऑन व्हील का संचालन 1982 से किया जा रहा है। साथ ही यह ट्रेन 12 अक्टूबर से नियमित टूर करेगी । उल्लेखनीय है कि पैलेस ऑन व्हील रेलगाड़ी का नाम विश्व की सबसे अधिक लग्जरी ट्रेन में शुमार है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना