वेन व सवारी टेंपो में टक्कर, 2 वर्षीय बच्चे सहित सात घायल
सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ) ! सवाईपुर कस्बे के निकटवर्ती कोटड़ी चौराहे के पास एक वैन व सवारी टेंपो में जबरदस्त टक्कर हो गई । जिसमें एक 2 वर्षीय बच्चे सहित सात महिला पुरुष घायल हो गए । घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से सवाईपुर चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के बाद जिला मुख्यालय पर किया गया । सूचना पर सवाईपुर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची । चौकी प्रभारी रोहिताश ने बताया कि कोटड़ी चौराहे से एक टेंपो सवारी लेकर बड़लियास के तरफ रवाना हुआ, उसी दौरान आकोला की तरफ से आई एक वैन टकरा गई । जिसमें वैन व टेंपो में सवार एक 2 वर्षीय बच्चे सहित सात महिला पुरुष घायल हो गए । जिसमें होलिरड़ा निवासी भंवर पिता लक्ष्मण जाट उम्र 35 वर्ष, राजू पिता रामचंद्र जाट उम्र 25 वर्ष, बद्रीलाल पिता प्रताप जाट उम्र 45 वर्ष, बड़लियास निवासी लाली पुत्री सोहन रेगर उम्र 20 वर्ष, भागीरथ पिता बालू बेरवा उम्र 65 वर्ष, आकोला निवासी शिवराज पिता शंकरलाल उम्र 2 वर्ष व रामपाल पिता हजारी भाट उम्र 40 वर्ष घायल हो गए । सभी घायलों को का जिला चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार जारी है । | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें