4 टीचर को 7 साल की सजा, सहकर्मी शिक्षका से करते थे अश्लील बातें, तंग आकर दी थी जान
अलवर जिले में एक शिक्षका की आत्महत्या के मामले में अदालत ने अपना फैसला सुनाया। अदालत ने मृतका की आत्महत्या के लिए उसके साथी चार शिक्षकों को उसकी सुसाइड का दोषी पाया। सभी को 7-7 साल की सजा सुनाई गई है। सजा पाने वालों में एक महिला शिक्षका भी शामिल है। अदालत ने यह फैसला महिला के सुसाइड नोट के आधार पर दिया है। आरोप था कि आरोपी महिला से अश्लील बातें करते थे। साथ ही उसे लगातार मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे थे। | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें