चालक को नींद की झपकी,क्रूजर गाड़ी ट्रक से टकराई, चार लोगों की मौत , 8 लोग घायल

 


 

  चित्तौड़गढ़ जिले के मंगलवाड़ थाना क्षेत्र में क्रूजर एवं ट्रक के आपस में टकराने पर एक महिला सहित चार लोगों की मौत हो गई जबकि  8 लोग घायल हो गए. सभी घायलों को उदयपुर रेफर किया गया है. घायलों में से चार की हालत गंभीर बताई जा रही है.

जानकारी के अनुसार चालक को नींद की झपकी लग गई और क्रूजर सामने से आ रहे ट्रक से जा भिड़ी. घटना की सूचना पर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मंगलवाड़ लेकर गए. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उदयपुर रेफर कर दिया गया. ये सभी लोग इंदौर के रहने वाले हैं और उदयपुर से इंदौर लौट रहे थे.थाना प्रभारी रमेश कविया ने बताया कि देर रात मोरवन के पास यह दुर्घटना घटी. सभी मुस्लिम समुदाय से हैं और उदयपुर से अपने घर इंदौर लौट रहे थे. प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि चालक को नींद की झपकी आ गई और अचानक सामने से ट्रक को आते देखकर नियंत्रण खो बैठा और क्रूजर गाड़ी ट्रक से टकरा गई. हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 8 लोग घायल हो गए.

मृतकों की शिनाख्त साहेल (34) पुत्र मुबारिक निवासी इंदौर, शकीला (7) पत्नी जाकिर हुसैन निवासी इंदौर, राजा पुत्र जाकिर हुसैन और जाहिद उर्फ बाबू पुत्र जाकिर हुसैन के रूप में की गई है. घायलों में फैजल कुरैशी (30) पुत्र मोहम्मद जाकिर, आफरीन (25) पुत्र जाकिर हुसैन, मुस्कान (40) पत्नी तबरेज, मोहम्मद जाकिर, फिरोज उर्फ परवीन पुत्र शराफत हुसैन, नासिर (35) पुत्र बदरुद्दीन और ललित सिंह पुत्र शंकर सिंह राजपूत निवासी उदयपुर शामिल हैं, जिन्हें उदयपुर रेफर किया गया. दरअसल ये लोग उदयपुर किसी काम से आए हुए थे. सभी शुक्रवार देर रात क्रूजर गाड़ी किराए पर लेकर इंदौर लौट रहे थे.

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

डांग के हनुमान मंदि‍र के सरजूदास दुष्‍कर्म के आरोप में गि‍रफ्तार, खाये संदि‍ग्‍ध बीज, आईसीयू में भर्ती

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

एलन कोचिंग की एक और छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

शीतलाष्टमी की पूजा आज देर रात से, रंगोत्सव (festival of colors) कल लेकिन फैली है यह अफवाह ...!

21 जोड़े बने हमसफर, हेलीकॉप्टर से हुई पुष्पवर्षा

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?