एक परिवार के पो पक्षो में जमीनी विवाद ,चार लोगों को कार से कुचला, तीन की मौत
नागौर । जिले के कुड़छी गांव में जमीन विवाद में एक परिवार के दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। एक पक्ष ने गाड़ी से चार लोगों को कुचल दिया, जिसमें तीन की मौत हो गई। जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार कुड़छी इसरनावड़ा सड़क मार्ग पर कुछ लोगों ने खेत में काम कर रही महिलाओं और पुरुषों पर कार चढ़ाकर कुचल दिया। परिजन घायलों को खींवसर सामुदायक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां पर डॉक्टरों ने दो को मृत घोषित कर दिया। वहीं दो गंभीर घायल को जोधपुर रेफर किया गया। जिसमें से एक ने जोधपुर अस्पताल में दम तोड़ दिया। वही एक गंभीर घायल का इलाज जोधपुर में चल रहा है।मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक मन्नीराम पुत्र भगवाना राम बावरी, पूजा पत्नी पूर्ण बावरी के शव खींवसर की मोर्चरी में रखवाए गए हैं। जोधपुर में इलाज के दौरान मुकेश की भी मौत हो गई। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें