डॉक्टर का फोन चुराकर भागे चोर को गुजरात से दबोच लाई जीआरपी
भीलवाड़ा BHN. रेलवे स्टेशन से डॉक्टर का एप्पल फोन चुराने वाले आरोपी को जीआरपी चौकी पुलिस ने गुजरात से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी कपड़े की दुकान पर काम करता है। फोन की कीमत 63 हजार से ज्यादा बताई जा रही है। जीआरपी चौकी सूत्रों के अनुसार 18 सितंबर को भीलवाड़ा के रेलवे स्टेशन के बुकिंग विंडो पर नागौर हाल मांडल, भीलवाड़ा निवासी डॉ रामलाल पुत्र ऊर्जाराम जाट अपने टिकट बुक करवा रहे थे। इस दौरान पीछे से किसी ने एप्पल मोबाइल चुरा लिया। डॉ रामलाल ने चौकी पर इसकी सूचना दी। जिसके बाद मामला दर्ज किया गया। जीआरपी ने रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी का फुटेज निकलवाया। फिर बाहर ऑटो स्टैंड पर मौजूद ऑटो चालकों से पूछताछ की। वहां एक ऑटो चालक ने बताया कि आरोपी को प्राइवेट बस स्टैंड के बाहर छोड़ा गया था। वहां स्थित एटीएम से आरोपी को रुपए निकालते हुए देखा गया। वहां लगे फुटेज के आधार पर बैंक डिटेल निकाली गई। उसके आधार पर आरोपी को असली नंबर निकाला गया। आरोपी ने चुराए हुए मोबाइल को तो बंद कर दिया, लेकिन खुद के मोबाइल को ऑन रखा। बैंक से ही आरोपी के नाम की पहचान झारखंड निवासी करण महतो के रूप में हुई। पुलिस ने मोबाइल लोकेशन को ट्रेस किया। आरोपी चोरी करने के बाद गुजरात काम करने चला गया था। टीम आरोपी को ढूंढते हुए गुजरात पहुंची और वहां से डिटेन कर चित्तौड़गढ़ लाई, जहां उसे गिरफ्तार कर लिया गया। | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें