साढ़े चार लाख लेकर नाता विवाह करने वाली रोशनी गहने लेकर हो गई रफूचक्कर

 


 भीलवाड़ा प्रेमकुमार गढ़वाल.
 साढ़े चार लाख रुपये लेकर नाता विवाह करने वाली युवती पति के घर से गहने समेट कर रफूचक्कर हो गई। इसे लेकर युवती सहित आधा दर्जन लोगों के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। बता दें कि धोखाधड़ी का शिकार युवक पहले से शादीशुदा है, लेकिन उसके कोई संतान नहीं है। इसी का फायदा उठाकर आरोपितों ने उसे जाल में फांसकर यह नाता विवाह करवाकर धोखाधड़ी की। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 
बदनौर पुलिस ने बीएचएन को बताया कि  सौपुरा, बदनौर निवासी शंकरनाथ पुत्र नेनू नाथ योगी ने न्यायिक मजिस्ट्रेट, न्यायालय आसीन्द समक्ष इस्तगासा पेश किया था। इसी के तहत कोर्ट के आदेश से बदनौर पुलिस ने रांडमारी (ब्यावर)  निवासी  लादू लाल पुत्र पूरा मेहरात , इसकी पत्नी नेनी देवी मेहरात ,   राजू पुत्र लादू लाल मेहरात , रेहमान मेहरात, हैदर पुत्र निम्बा मेहरात   निवासी लसाडिय़ा पुलिस थाना सदर ब्यावर  व रोशनी मेहरात निवासी लसाडिय़ा के खिलाफ केस दर्ज किया है। 
परिवादी ने एफआईआर में बताया कि 17-मार्च 2022 को लादूलाल, नेनी व राजू, परिवादी के घर आये और कहा कि तुम्हारे कोई संतान नहीं हैं । इसलिये तुम्हारा नाता विवाह करवा देते हैं । हमारे पास एक लड़की हैं । उसका नाम रोशनी हैं ।  उसके साथ उसका एक छोटा बच्चा भी हैं । उसके पति नहीं हैं । परिवादी व उसकी  पत्नी शांती देवी इन तीनों के विश्वास में आ गये और तीनों ने परिवादी व उसकी पत्नी से कहा कि इसका पूर्व पति शराबी था।  इसलिये इनके विवाद हो गया और यह काफी समय से पीहर में रह रही हैं । आरोपितों ने कहा कि लड़की के पिता की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं हैं इसलिये उसने नाता विवाह के लिए 4.50 लाख रूपये की मांग की ।दंपती ने इन पर विश्वास कर 4.50 लाख रूपय 29 मार्र्च 2022 को अदा कर दिये । 
आरोपितों ने उसी दिन रोशनी नाम की लड़की से नाता विवाह करवा दिया।  नाता विवाह के समय उसके 04-05 रिश्तेदार भी थे ।  नाता विवाह करवाने के बाद बाकी आरोपित चले गये । रोशनी  को वहीं छोड़ दिया । फिर इसके बाद परिवादी जब गहरी नींद में था तो  रोशनी मौका देखकर घर से सभी गहने लेकर चली गई। परिवादी की नींद खुली तो रोशनी नहीं मिली। आरोप है कि रोशनी आरोपितों से मिलीभगत कर फोन से संपर्क करके वापस चली गई। बाद में जानकारी मिली कि आरोपित रोशनी को वापस ले गये। 
परिवादी का आरोप है कि इन लोगों ने रुपये, जेवर हड़पने की नीयत से नाता विवाह का झांसा देकर परिवादी से साढ़े चार लाख रुपये,500 ग्राम चांदी के पायजेब ,20 ग्राम सोने की चैन,5 ग्राम की बाली, 4 कातरिये , 25 ग्राम की झूमरिया ,500 ग्राम की कनगती आदि लेकर फरार हो गये।   पुलिस ने पीडि़त की रिपोर्ट पर सभी आधादर्जन आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना