ठेकों पर प्रिंट रेट को लेकर हर दिन विवाद, जालखेड़ा चौराहे पर ठेके वालों ने ग्राहक व बचाव में आये भाई से की मारपीट

 

 भीलवाड़ा बीएचएन। शराब ठेकों पर प्रिंट रेट को लेकर आये दिन विवाद हो रहे हैं, लेकिन जिम्मेदार मौन धारण किये हुये। ऐसे में आये दिन यह विवाद मारपीट व अभद्रता में तब्दील हो जाता है। ऐसा ही मामला जालका खेड़ा शराब ठेके से सामने आया है, जहां प्रिंट रेट के विवाद में शराब ठेके वालों ने एक ग्राहक व बचाव में आये उसके भाई को पीट दिया। इतना ही नहीं, आरोपितो ंने मोबाइल भी तोड़ दिया। घायल युवक को गुलाबपुरा में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रैफर कर दिया गया। 
गुलाबपुरा पुलिस के अनुसार, अमरपुरा निवासी नारायण पुत्र रामदेव गुर्जर जालखेड़ा चौराहा पर स्थित शराब ठेके से शराब लेने गया। जहां प्रिंट रेट का विवाद होने से सैल्समेन कैलाश बावरी निवासी रुपाहेली व सोनु मेवाड़ा ने नारायण के साथ मारपीट की। सात-आठ लोगों को भी वहां बुलवा लिया, जिन्होंने नारायण को पीटकर उसका स्मार्टफोन भी तोड़ दिया।  नारायण ने फोन कर घटना की जानकारी अपने भाई धर्मीचंद को दी। इस पर वह मौके पर पहुंचा तो उसे भी पीट दिया और कपड़े फाड़ दिये। उसकी अंगुली और कमर में चोट आई। नारायण के सिर में चोट लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए गुलाबपुरा अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे भीलवाड़ा रैफर कर दिया गया। पुलिस ने धर्मीचंद की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी।  

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार