गौवंश की हत्या से आक्रोशित हुए ग्रामीण ,पुलिस पहुंची मौके पर
भीलवाड़ा (प्रहलाद तेली) जिले के मंगरोप थाना अंतर्गत गढ़ पांछली आमली में गोवंश को जख्मी कर तालाब में फेंक दिया जिससे उसकी मौत हो गई इससे आक्रोशित लोगों बड़ी संख्या में जमा हो गए और कार्रवाई की मांग कर रहे हैं । बताया गया है कि बेल को जख्मी करने के बाद उसके आगे के पैर भी बांध दिए और उसे तालाब में फेंक दिया जिससे उसकी मौत हो गई है । मंगरोप थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई है और समझाइश के प्रयास में जुटी है। | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें