घर घर से कचरा संग्रहण करेंगे ऑटो टिपर, सभापि‍त व आयुक्‍त ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

 

भीलवाड़ा । नगर परिषद भीलवाड़ा की ओर से घर घर से कचरा संग्रहण हेतु नेचर ग्रीन टूल्स मशीनस प्राइवेट लिमिटेड द्वारा कार्य प्रारंभ कर दिया गया है । परिषद में आयोजित कार्यक्रम में सभापति राकेश पाठक एवं आयुक्त श्रीमती दुर्गा कुमारी ने हरी झंडी दिखाकर कार्य की शुरुआत करवाई। कार्यक्रम में सभापति और आयुक्त का नेचर ग्रीन टूल्स मशीन्स प्राइवेट लिमिटेड प्रोजेक्ट मैनेजर ऑटो टिप्पर लाईजर हेड लक्ष्मण , प्रोजेक्ट मैनेजर ऑटो टिप्पर सुल्तान सिंह सभी अतिथियों का स्वागत किया।

संचालन प्रदेश संगठन मंत्री हरनारायण माली ने किया । इस अवसर पर परिषद के पार्षद गण अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे संबंधित एजेंसी द्वारा परिषद क्षेत्र के 800 से 900 मकानों पर घर घर से कचरा संग्रहण हेतु एक ऑटो टिपर की नियुक्ति की जाएगी । इस प्रकार 100 ऑटो टिपर से कचरा संग्रहण किया जाएगा तथा पांच ऑटो टिपर रिजर्व में रखे जाएंगे , गीले और सूखे कचरे को अलग-अलग करने हेतु प्रत्येक ऑटो टिपर पर एक हेल्पर नियुक्त किया जाएगा, परिषद क्षेत्र में स्थित कचरा स्टैंड एवं कचरा पात्रों से कचरा एकत्रित करने के लिए 10 लोडर ,10 डंपर ,4 ट्रैक्टर ट्रॉली ,3 रिफ्यूज कंपैक्टर, 4 बीन लिफ्टर ऑटो नियुक्त किए जाएंगे संबंधित एजेंसी द्वारा 131 वाहन चालक 120 हेल्पर 25 सुपरवाइजर एक एमआईएस मैनेजर तथा एक प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर नियुक्त किया जाएगा । व्यवसायिक क्षेत्रों में शाम के समय द्वितीय पारी में भी कचरा संग्रहण किया जाएगा संबंधित संवेदक द्वारा कार्य की पुष्टि हेतु वार्ड वासियों से रजिस्टर में हस्ताक्षर लिए जाएंगे परिषद द्वारा सूचना तंत्र विकसित किया जा कर ऑटो टिपर आने की सूचना संबंधित क्षेत्र वासियों को 15 मिनट पूर्व ही दे दी जाएगी।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

डॉक्टरों ने ऑपरेशन के जरिये कटा हुआ हाथ जोड़ा