कीचड़ होने के कारण नहीं आई एंबुलेंस, गर्भवती को चारपाई पर लिटाकर पहुंचाया अस्पताल
बूंदी के बडाखेडा क्षेत्र के पाली गांव में भी पक्की सड़क नहीं बन पाई है। ऐसे में एक महिला को प्रसव पीड़ा हुआ तो ग्रामीण कीचड़ में पांच किलोमीटर पैदल चलकर अस्पताल लेकर पहुंचे।मीडिया रिपोर्टस के अनुसार ग्रामीण प्रसुता को चारपाई पर लेटाकर कापरेन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचे, जहां से महिला को डिस्चार्ज कर दिया। फिलहाल प्रसूता घर पर स्वस्थ हैं और उसकी डिलीवरी नहीं हुई है। वहीं कच्ची सड़क को लेकर ग्रामीणों में रोष है। सोमवार को लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना है कि अब तक गांव में पक्की सड़क नहीं बन पाई है। सड़क पर मिट्टी डलवाया गया, जिससे आने-जाने में दिक्कत न हो। बारिश में स्थित बदतर हो जाती है। सड़क पर कीचड़ से दलदल से हालात हो जाते हैं। ऐसे में ग्रामीणों को बहुत परेशान होती है।गांव वालों ने बताया कि कई बार अधिकारियों को अपने समस्या के बारे में बता चुके हैं लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई। वहीं ग्रामीणों ने 15 दिन में पक्की सड़क का निर्माण शुरू नहीं होने पर नेशनल हाईवे को जाम करने की चेतावनी दी है। | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें