पति का एक्सीडेंट होने की बात कहकर महिला को किया अगवा, पुष्कर ले जाकर बनाया बंधक, करता रहा रेप

 


  भीलवाड़ा बीएचएन। एक महिला से रेप का मामला सामने आया है। कोटड़ी सर्किल में इस महिला को उसके पति का एक्सीडेंट होकर अस्पताल में भर्ती होना बताकर युवक पुष्कर ले गया और मकान बंधक बनाकर घटना को अंजाम दिया। साथ ही पीडि़ता को आरोपित ने परिवार सहित खत्म करने की धमकी भी दी। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुुरु कर दी।  
कार्यवाहक थाना प्रभारी मिट्टूलाल जांगिड़ ने बीएचएन को बताया कि एक गांव की  महिला ने ढोकलिया (चंदेलिया का झूंपड़ा) निवासी लादू पुत्र हजारी बैरवा के खिलाफ एफआईआर दी। इसके मुताबिक, महिला दो माह पूर्व अपने खेत पर बकरियां चरा रही थी। इसी दैरान आरोपित लादू बैरवा बाइक लेकर आया और परिवादिया से उसके पति का एक्सीडेंट होने की बात कही। लादू ने उसे का कि पति कोटड़ी अस्पताल में भर्ती है और तुम्हें लेने के लिए भेजा है। तुम कोटड़ी चलो। 
परिवादिया ने उस पर विश्वास कर लिया। वह, लादू की बाइक पर बैठ गई। लेकिन आरोपित उसे कोटड़ी अस्पताल न ले जाकर दूसरे रास्ते पर ले जाने लगा तो उसने विरोध किया। इस पर लादू ने उसे डराया धमकाकर जाने से मारने की धमकी दी। वह, परिवादिया को पुष्कर ले गया, जहां उसे एक मकान में बंधक बनाकर आये दिन रेप करता। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देता। दस-बारह दिन पहले आरोपित के चंगुल से निकल कर पति के पास आ गई। लोकलाज के खातिर कोई रिपोर्ट नहीं दी। 5-7 दिन से वह, परिवादिया को उठा ले जाने की धमकी दे रहा है। कल लादू परिवादिया के गांव आया और उसे जबरन उठाकर ले जाने की कोशिश की। आरोपित ने परिवार को जान से मारने व झूंठें मुकदमे में उलझा देने की धमकी दी। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी।   

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज