कन्हैयालाल हत्या: दोनों कट्टरपंथी आरोपियों से NIA ने की करवाई तस्दीक, कड़ी सुरक्षा में लाए गए अजमेर जेल

 


 उदयपुर  / टेलर कन्हैयालाल तेली की जघन्य हत्या के दोनों कट्टरपंथी मोहम्मद रियाज अत्तारी व गौस मोहम्मद को शनिवार अल सुबह एनआईए कन्हैयालाल की दुकान पर लाई। यहां घटना स्थल की तस्दीक करवाई गई। इस पूरी कार्रवाई की वीडियोग्राफी भी की गई। एनआईए टीम ने उदयपुर अन्य जरूरी जगहों पर भी तस्दीक करवाई है।दोपहर बाद दोनों आरोपियों को एनआईए उदयपुर से अजमेर लेकर रवाना हो गई। दुबारा इन्हें अजमेर की हाई सिक्योरिटी जेल में रखा जाएगा। सूत्रों के मुताबिक दोनों आरोपियों को अल सुबह 4 से पांच बजे की बीच दो अलग अलग गाड़ियों में लाया गया था।
संकरी गली होने के कारण पुलिस की जीप और इनोवा गाड़ी का इस्तेमाल किया गया। दोनों गाड़ियों को कन्हैयालाल की दुकान तक ले जाया गया। बिना रुके ही पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया गया। बताया जा रहा है कि एनआईए ने उस जगह की भी तस्दीक करवा ली है, जहां उन्होंने बैठकर वीडियो बनाकर वायरल किया था।
सूत्रों के मुताबिक एनआईए की टीम शुक्रवार देर शाम को आरोपियों को अजमेर से उदयपुर लेकर आई थी। सुरक्षा के लिहाज से इस कार्रवाई को पूरी तरह से गोपनीय रखा गया है। दोनों आरोपियों को भूपालपुरा थाने में रखा गया और थाने के चारों ओर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया था। एनआईए के किसी भी अिधकारी ने इस मामले में कोई अधिकृत बयान नहीं दिया है।

बता दें कि गत 28 जून को खांजीपीर किशनपोल निवासी मोहम्मद रियाज अत्तारी व गौस मोहम्मद ने मालदास स्ट्रीट भूतमहल के पास टेलर कन्हैयालाल तेली की गला रेत कर जघन्य हत्या कर दी थी। इसके बाद वीडियो बनाकर प्रधानमंत्री मोदी को भी चेतावनी दी थी। भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नुपूर शर्मा द्वारा पैगंबर मोहम्मद पर की गई टिप्पणी का समर्थन करने और नुपूर शर्मा का स्टेटस लगाए जाने को लेकर कन्हैयालाल को पहले धमकियां दी गई थी और बाद में उसकी हत्या कर दी गई।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना