53वें दिन सुभाष नगर थाना क्षेत्र में मिली कफ्र्यू में चार घंटे छूट, पुलिस प्रशासन की रही नजर

भीलवाड़ा (हलचल)। भीलवाड़ा शहर में 20 मार्च से लगे कफ्र्यू के 53वें दिन प्रशासन ने आज सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक 4 घंटे की चुनिंदा दुकानों को ढील दी। इस ढील में सुभाष नगर थाना क्षेत्र के लोगों को ही खरीददारी की अनुमति दी गई। इससे पहले एक बार 4 मई शहर को दो भागों में बांटकर एक भाग में ढील दी गई थी लेकिन बाजार में भीड़ उमडऩे व नियमों की पालना नहीं होने पर प्रशासन ने ढील को निरस्त कर दिया था।
आज सुभाष नगर थाना क्षेत्र में कफ्र्यू में ढील के दौरान केवल इसी थाना क्षेत्र के लोगों को बाजार में आने की अनुमति दी गई। शेष थाना क्षेत्रों के सभी रास्तों को सील कर दिया गया और पुलिसकर्मी जगह-जगह लोगों को रोककर उन्हें वापस लौटाते नजर आए। उधर बाजार व थाना क्षेत्र की दुकानों के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करवाने के लिए दो गज दूरी पर गोले बनवाए गए। सुबह 11 बजे से पहले अतिरिक्त जिला कलेक्टर नंदकिशोर राजौरा, एएसपी राजेश मीणा व सीओ सिटी भंवर रणधीर सिंह ने बाजारों में गश्त शुरू कर दी थी। वहीं दुकानदारों भी ग्राहकों से सोशल डिस्टेंस की पालना कराते हुए सैनेटाइजर का उपयोग किया। कुल मिलाकर आज का दिन शांतिपूर्वक निकला। सभी नियमों की पालना कराने के इंतजाम किए गए थे। आज बाजार में प्रशासन की ओर से वॉलिंटियर्स भी तैनात किए गए थे जो दुपहिया वाहनों पर एक से अधिक सवारी बैठाने वालों को रोक रहे थे। दुकानों पर सोशल डिस्टेंस की पालना करवा रहे थे और लोगों को जागरूक कर रहे थे। जैसे ही दोपहर 3 बजे पुलिस ने वापस बाजार में गश्त शुरू कर दी और दुकानदारों से दुकानें बंद कराई। प्रशासन की ओर से नियुक्त वॉलिंटियर्स भी हाथ जोड़कर दुकानदारों से दुकानें बंद कराने की अपील करते नजर आए। इससे पूर्व दोपहर करीब ढाई बजे जिला कलेक्टर राजेंद्र भट्ट ने भी प्रशासनिक लवाजमे के साथ बाजार का निरीक्षण किया।  


टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत