अप्रैल का वेतन व 8 घंटे ड्यूटी की मांग को लेकर संगम प्रोसेस के बाहर श्रमिकों ने किया प्रदर्शन

भीलवाड़ा( हलचल) चित्तौड़ रोड स्थित संगम प्रोसेस हाउस के बाहर मजदूरों द्वारा भुगतान नहीं किए जाने के विरोध में बुधवार सुबह नारेबाजी कर प्रदर्शन किया जा रहा है। श्रमिकों का आरोप है कि उन्हें भुगतान नहीं किया है ऐसे में उनके सामने जीवन यापन का संकट खड़ा हो गया है संगम के मजदूरों द्वारा नारेबाजी कर विरोध जताया जा रहा है


कफ्र्यू खत्म होने व प्रोसेस हाउसों में काम शुरू करने के प्रशासन के निर्देश के बाद आज संगम प्रोसेस में श्रमिक पहुंचे और काम शुरू करने से पहले प्रबंधन से 8 घंटे की ड्यूटी व अप्रैल का वेतन देने का लिखित आश्वासन देने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया।
श्रमिक शोएब अंसारी ने कहा कि 20 मार्च से प्रोसेस हाउस बंद था। अप्रैल में तो एक दिन भी नहीं खुला लेकिन राज्य सरकार के आदेश के बाद ीाी हमें अप्रैल का वेतन नहीं दिया गया। हम परिवार सहित यहां रहते हैं और वेतन नहीं मिलने से हमारे भूखों मरने की नौबत आ गई। अब प्रोसेस हाउस खुले हैं तो हमारी मांग है कि प्रबंधन हमें 8 घंटे के हिसाब से अप्रैल का वेतन व अब 8 घंटे की ड्यूटी कराने का लिखित में आश्वासन दें। हम सबने यही फैसला किया है कि जब तक लिखित में आश्वासन हमें नहीं दिया जाता, हम काम नहीं करेंगे। इसके अलावा हर साल मिलने वाला इंक्रीमेंट भी हमें इस बार नहीं मिला है। वह भी दिया जाए।
संगम प्रोसेस संचालक पारस छाजेड़ ने बताया कि अभी प्रोसेस हाउस में न तो कपड़ा आ रहा है और न ही यहां से कपड़ा जा रहा है। ऐसे में पैसे नहीं आ पा रहे हैं। चूंकि यहां कई श्रमिक ऐसे हैं, जो बाहर के हैं। इनका गुजारा होता रहे, इसलिए हमने प्रोसेस हाउस चालू किया है। कुछ श्रमिकों को टुकड़ों में पैसे दिए हैं और कुछ को और देंगे। श्रमिक मांग कर रहे हैं कि उन्हें 8 घंटे की ड्यूटी दी जाए तो इस संबंध में जैसा दूसरे उद्योगपति जो निर्णय लेंगे, हम भी वैसा ही कर देंगे। 


टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

देवगढ़ से करेड़ा लांबिया स्टेशन व फुलिया कला केकड़ी मार्ग को स्टेट हाईवे में परिवर्तन करने की मांग

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार