अवैध शराब: 66 लीटर अवैध शराब बरामद, तीन गिरफ्तार, 500 लीटर वॉश नष्ट की
जबरकिया (भैरूलाल गुर्जर)। लॉकडाउन के दौरान अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ कार्रवाई के तहत आसींद पुलिस ने 66 लीटर अवैध शराब बरामद कर तीन जनों को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा पुलिस ने नदी के पेटे में छिपाकर रखी गई 500 लीटर वॉश नष्ट की।
आसींद थाने के दीवान सुंडाराम ने झालरा रोड से हेमसिंह पुत्र नारायण सिंह रावत को गिरफ़्तार कर उसके पास से 24 लीटर अवैध शराब बरामद की। इसी प्रकार एक अन्य कार्रवाई में दीवान महावीर मीणा ने रूपपुरा रोड से सांवर सिंह पुत्र नारायण सिंह निवासी धरडिय़ा को गिरफ़्तार कर उसके कब्जे से 20 लीटर शराब ज़ब्त की। एएसआई रामलाल मीणा ने धरडिय़ा निवासी ओंकार सिंह पुत्र सोहन सिंह रावत को गांव से खारी नदी जाने वाले रास्ते से गिरफ़्तार कर 22 लीटर अवैध शराब बरामद की। इस दौरान पुलिस ने नदी के पेटे में छिपाकर रखी गई करीब 500 लीटर वॉश नष्ट की।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें