बंशी हत्याकांड- दोनों आरोपित अदालत में पेश, 3 दिन रिमांड पर भेजा, बरामदगी के प्रयास में जुटी पुलिस

करेड़ा अशोक श्रोत्रिय।  नाता राशि को लेकर चल रहे विवाद में अपनी ही बहन के ससुराल में एक बुजुर्ग की जान लेने के आरोपित व उसके साथी को करेड़ा पुलिस ने आज न्यायाधीश के सामने पेश किया, जहां से उन्हें तीन दिन रिमांड पर भेज दिया गया। पुलिस अब दोनों आरोपितों से कत्ल में काम लिया गया हथियार और वारदात स्थल तक आने जाने के काम लिया वाहन बरामद करने का प्रयास कर रही है।  
करेड़ा पुलिस के अनुसार हाथीपुरा ग्राम के बंशीलाल लोहार की लाश गुरुवार सुबह उसी के मकान के बाहरी कमरे में पड़ी मिली, कमरे में खून बिखरा पड़ा था। लोहार को उसकी बहू सीता चाय देने गई तब वारदात का पता चला। करेड़ा पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया। इसके दस घंटे बाद ही पुलिस ने  बीलियाकलां निवासी भैंरूलाल लोहार व उसका दोस्त स्वरुपगंज निवासी सत्तू बलाई को गिरफ्तार कर लिया। दोनों पेशे से डंपर चालक बताये गये हैं। आरोपितों ने पूछताछ में कबूल किया था कि बंशीलाल के छोटे भाई के बेटे दिनेश ने बीलिया कलां निवासी भैंरूलाल लोहार की बहन से 21 अप्रैल को नाता विवाह कर लिया था।  इस नाता विवाह से भैंरूलाल लुहार संतुष्ट नहीं था। इसके चलते वह अपनी बहन को वापस ले जाना चाहता था, लेकिन बंशीलाल के रहते यह संभव नहीं हो रहा था। इसी के चलते भैंरूलाल ने अपने साथी डंपर चालक सत्तू बलाई के साथ मिलकर बंशीलाल को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। इसी योजना के तहत   बुधवार रात्रि करीब 12 बजे  भैंरूलाल व सत्तू बलाई हाथीपुरा पहुंचे । जहां बंशी लाल लोहार अपने मकान के बाहर कमरे में सो रहा था, जिसने लड़की के भाई भेरूलाल को पहचान लिया। इसे लेकर आरोपितों ने बंशीलाल के सिर पर शोकर से ताबड़तोड़ वार किये, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आज दोनों आरोपितों को न्यायाधीश के सामने पेश कर 3 दिन रिमांड पर लिया है। पुलिस अब वारदात में काम लिया हथियार व बाइक बरामद करने का प्रयास कर रही है।


टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत