भाजपा ने की ऑरेंज जोन में मिलने वाली सुविधायें लागू करने की मांग

 भीलवाड़ा हलचल।   राजस्थान सरकार की ओर से कृषक कल्याण फीस 2 प्रतिशत अतिरिक्त टैक्स एवं  कृषि जिंसों की समर्थन मूल्य पर खरीद सीमा लगाने का भाजपा ने कड़ा विरोध किया है। इसके साथ ही  भीलवाड़ा जिले में ऑरेंज जोन की सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिये अतिरिक्त जिला कलेक्टर राकेश वर्मा को ज्ञापन दिया गया। 
 भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष लादूलाल तेली ने जिला प्रशासन द्वारा 45 दिन बाद कफ्र्यू में ढील देने के पश्चात पुन: कफ्र्यू लगाए जाने का प्रशासन का निर्णय भीलवाड़ा की जनता के साथ घोर अन्याय है। भाजपा इसे बर्दाश्त नहीं करेंगी। 
  भाजपा जिला अध्यक्ष लादूलाल तेली के नेतृत्व में आज भाजपा प्रतिनिधिमंडल किसानों, व्यापारियों और आमजन की समस्याओं को लेकर अतिरिक्त जिला कलेक्टर राकेश वर्मा से मिला और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया। इसमें बताया गया है कि  किसान पहले ही कफ्र्यू के कारण अपनी फसल नहीं बेचने से अत्यधिक परेशान है और 2 प्रतिशत अतिरिक्त टैक्स सभी कृषि जिंसों पर लगाने से किसान और व्यापारी को दोहरी मार झेलनी पड़ेगी, जिंसों की समर्थन मूल्य पर खरीद की सीमा हटाई जाए।  गेहूं, कपास, उड़द सरसों, चने सहित जो भी जिंसे व्यापारी लाये । वह सभी समर्थन मूल्य पर खरीदी जाए।  
भीलवाड़ा शहर मे राजस्थान में सबसे पहले 20 मार्च से कफ्र्यू के पश्चात महा कफ्र्यू लगाया गया था जिसकी पालना भीलवाड़ा शहर की जनता ने पूरी कटिबद्धता के साथ की।  इसी का परिणाम है कि आज भीलवाड़ा राजस्थान ही नहीं बल्कि संपूर्ण देश में भीलवाड़ा मॉडल के नाम से जाना जा रहा है।
 ज्ञापन में बताया कि सोमवार 4 मई को जिला प्रशासन द्वारा 45 दिन बाद 10:00 से 5:00 बजे तक कि कफ्र्यू में ढील दी गई । उसके लिए जिला प्रशासन द्वारा शहर में पूरी तरह से सोशल डिस्टेंसिंग की पालना के साथ में शहर की जनता और व्यापारियों को  पूरी जानकारी नहीं दी गई । वही पुलिस प्रशासन व्यवस्था आपसी तालमेल के अभाव में पूरी तरह से नहीं की गई।  
तेली ने ज्ञापन में बताया कि जिला प्रशासन अब भीलवाड़ा मॉडल की उपलब्धियों का श्रेय लेने के चक्कर में शहर की जनता के साथ कुठाराघात करते हुए अन्याय करने पर तूला हुआ है जिसे भारतीय जनता पार्टी बर्दाश्त नहीं करेगी। भीलवाड़ा को ऑरेंज जोन के अनुसार मिल रही सारी सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग करते हुए कहा कि किराणा, इलेक्ट्रिक सामान, किसानों के लिए  कृषि के सामान, खाद, बीज, ऑटो पाट्र्स, सैलून, निर्माण कार्य हेतु सामान फल, सब्जी, दूध की दुकानों को नियमानुसार कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए छूट प्रदान की जाए । 
इस प्रतिनिधि मंडल में भाजपा जिला महामंत्री बाबूलाल टांक, जिला प्रवक्ता कैलाश सोनी, जिला मंत्री देवेंद्र डाणी, मीडिया प्रभारी विनोद झुरानी, राजेश सेन, महावीर सिंह चितांबा सम्मिलित थे। 


टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

देवगढ़ से करेड़ा लांबिया स्टेशन व फुलिया कला केकड़ी मार्ग को स्टेट हाईवे में परिवर्तन करने की मांग

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार