चित्तौडग़ढ़ के कोरोना सैंपल्स की जांच अब भीलवाड़ा मेडिकल कॉलेज में होगी

 
भीलवाड़ा हलचल। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक बार फिर भीलवाड़ा मॉडल की तर्ज पर चित्तौडग़ढ़ प्रशासन को कोरोना संक्रमण रोकने के लिए कहा है। वहीं अब चित्तौडग़ढ़ के कोरोना सैंपल्स की जांच भीलवाड़ा में कराने के भी सीएम ने निर्देश दिये हैं। 
सोमवार को मुख्यमंत्री ने जिला कलेक्टर और चिकित्सा विभाग की वीडियो कांफ्रेंसिंग में चित्तौडग़ढ़ के निम्बाहेड़ा कस्बे में अचानक कोरोना संक्रमितों की संख्या बढऩे और इस पर काबू पाने के लिए भीलवाड़ा की तरह काम करने के लिए निर्देशित किया। 
मुख्यमंत्री गहलोत ने चित्तौडग़ढ़ जिले के कोरोना सैंपल्स की जांच भीलवाड़ा मेडिकल कॉलेज में करवाने को भी कहा। इस पर जिला कलेक्टर राजेंद्र भट्ट ने सैंपल की जांच यहां करवाने के लिए सहमति दी। वहीं मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य राजन नंदा ने बताया कि आजकल में जब भी चित्तौडग़ढ़ से सैंपल यहां आयेंगे, उनकी जांच होने लगेगी। 
नंदा ने यह भी बताया कि भीलवाड़ा मेडिकल कॉलेज में अगले सप्ताह तक प्रतिदिन एक हजार सैंपल की जांच की सुविधा हो जायेगी। इसके प्रयास तेज कर दिये गये और कुछ उपकरण यहां आने वाले हैं। वीसी में कलेक्टर के साथ ही पुलिस अधीक्षक, सीएमएचओ, पीएमओ आदि भी मौजूद थे। 


टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत