चित्तौडग़ढ़ के कोरोना सैंपल्स की जांच अब भीलवाड़ा मेडिकल कॉलेज में होगी

 
भीलवाड़ा हलचल। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक बार फिर भीलवाड़ा मॉडल की तर्ज पर चित्तौडग़ढ़ प्रशासन को कोरोना संक्रमण रोकने के लिए कहा है। वहीं अब चित्तौडग़ढ़ के कोरोना सैंपल्स की जांच भीलवाड़ा में कराने के भी सीएम ने निर्देश दिये हैं। 
सोमवार को मुख्यमंत्री ने जिला कलेक्टर और चिकित्सा विभाग की वीडियो कांफ्रेंसिंग में चित्तौडग़ढ़ के निम्बाहेड़ा कस्बे में अचानक कोरोना संक्रमितों की संख्या बढऩे और इस पर काबू पाने के लिए भीलवाड़ा की तरह काम करने के लिए निर्देशित किया। 
मुख्यमंत्री गहलोत ने चित्तौडग़ढ़ जिले के कोरोना सैंपल्स की जांच भीलवाड़ा मेडिकल कॉलेज में करवाने को भी कहा। इस पर जिला कलेक्टर राजेंद्र भट्ट ने सैंपल की जांच यहां करवाने के लिए सहमति दी। वहीं मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य राजन नंदा ने बताया कि आजकल में जब भी चित्तौडग़ढ़ से सैंपल यहां आयेंगे, उनकी जांच होने लगेगी। 
नंदा ने यह भी बताया कि भीलवाड़ा मेडिकल कॉलेज में अगले सप्ताह तक प्रतिदिन एक हजार सैंपल की जांच की सुविधा हो जायेगी। इसके प्रयास तेज कर दिये गये और कुछ उपकरण यहां आने वाले हैं। वीसी में कलेक्टर के साथ ही पुलिस अधीक्षक, सीएमएचओ, पीएमओ आदि भी मौजूद थे। 


टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

देवगढ़ से करेड़ा लांबिया स्टेशन व फुलिया कला केकड़ी मार्ग को स्टेट हाईवे में परिवर्तन करने की मांग

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार