डायन का आरोप लगाकर 3 महिलाओं के बाल काटे

मुजफ्फरपुर जिले के हथौड़ी थाना क्षेत्र के डकरामा में एक ही परिवार की तीन महिलाओं के साथ डायन का आरोप लगाकर  अमानवीय व्यवहार किया गया। तीनों महिलाओं के बाल काटे गए। उन्हें मैला पिलाया गया। पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना कर इसे वायरल कर दिया।


बिहार में एक ही परिवार की तीन महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार का मामला सामने आया है। पटना से करीब 80 किमी दूर हथौड़ी थाना क्षेत्र के डकरामा में इन महिलाओं पर पहले डायन का आरोप लगाया। फिर इनके बाल काटे और मैला पिलाया। इसके बाद गांव में भी घुमाया। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद मामला सामने आया है।


घटना के बाद खौफ में तीनों महिलाओं ने परिजनों के साथ गांव छोड़ दिया। बताया गया है कि इन महिलाओं के परिवार में ही एक व्यक्ति झाड़-फूंक करता है। गांव में कुछ दिन पहले दो नवजात की मौत के बाद उसके घर की महिलाओं को लेकर अफवाह फैली। इन्हें नवजातों की मौत का जिम्मेदार मान लिया गया। इसके बाद महिलाओं को सबक सिखाने की बात होने लगी। उसके यहां झाड़-फूंक के बहाने अचानक काफी संख्या में ग्रामीण जुट गए और तीनों महिलाओं को पकड़ लिया। बारी-बारी से तीनों के बाल काट दिए और मैला पिलाया। साथ में कहा कि अगर पुलिस से शिकायत की तो इसके नतीजे अच्छे नहीं होंगे।


टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत