एक दिन पहले घर छोड़ गई दो किशोरियां, दूसरे दिन एक ने लगाई कुएं में छलांग

भीलवाड़ा हलचल। एक दिन पहले घर से बिना बताये निकली कारोई की दो में से एक किशोरी ने दूसरे दिन रविवार दोपहर कुएं में कूद कर जान देने की कोशिश की, जिसे ग्रामीणों ने बचा लिया। किशोरी को चोटें आने से जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इससे पहले इस घटनाक्रम से लोगों में अफरा-तफरी मच गई। प्रथम दृष्टया पीडि़त किशोरी ने बताया कि उन्हें घर के बाहर आई कार में बैठे लोग उठा ले गये थे।
कारोई थाना प्रभारी सहदेव सिंह मीणा ने हलचल को बताया कि कारोई निवासी एक एक किशोरी शनिवार सुबह बिना बताये घर से निकल गई। उसके साथ एक अन्य किशोरी भी थी। दोनों के लापता होने से परिजनों में खलबली मच गई। इनके परिजन दोनों की तलाश कर रहे थे। दूसरे दिन रविवार को इनमें से एक किशोरी माकडिय़ा क्षेत्र के एक कुएं में कूद गई। परिजन भी वहां पहुंच गये। ग्रामीणों ने किशोरी को कुएं से निकाला। जिससे वह बच गई। उसके पांव में गंभीर चोट आई। 
किशोरी ने पुलिस को प्रारंभिक तौर पर बताया कि वह जैसे ही घर से निकली, एक कार आई, जिसमें बैठे लोग उन्हें उठा ले गये थे। कार पर बोर्ड लगा था और उस पर राजसमंद भी लिखा था। किशोरी को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घटना को लेकर कुएं में कूदी किशोरी के पिता ने कारोई पुलिस को रिपोर्ट दी है। पुलिस अब दोनों किशोरियों के बयान दर्ज कर मामले की जांच करेंगी। पुलिस का मानना है कि पारिवारिक मामले को लेकर ये किशोरियां घर से निकली थी। वास्तविकता इनके बयान दर्ज कर जांच करने के बाद ही सामने आ पायेगी।


टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत