गेंद को चमकाने के लिए लार या पसीने का इस्तेमाल किया तो लगेगा बैन, सरकार ने किया फैसला

मेलबर्न । वैसे तो कोरोना वायरस की वजह से जल्द क्रिकेट के खेल के शुरू होने की संभावना नहीं है। अगर क्रिकेट शुरू भी होती है तो बहुत कुछ बदला-बदला नजर आएगा। यहां तक कि एक देश ने ये फैसला किया है कि क्रिकेट की बॉल पर एक मैच के दौरान कोई खिलाड़ी लार या पसीना का प्रयोग करता है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी। ये फैसला किसी और ने नहीं, बल्कि ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने लिया हैय़


ऑस्ट्रेलिया में कोरोना वायरस संकट के बाद एक बार जब क्रिकेट दोबारा से शुरू होगा तो गेंद को चमकाने के लिए लार या पसीने के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया जाएगा। कोविड 19 महामारी के बाद खेलों की वापसी को लेकर ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने जो खाका तैयार किया है, उसमें दिए गए सुझावों में यह सुझाव भी शामिल है। सरकार की वेबसाइट पर इन नियमों की जानकारी दी गई है।



 


जानकारी के अनुसार, ऑस्ट्रेलियाई खेल संस्थान (एआइएस) ने चिकित्सा विशेषज्ञों, खेल निकायों के अलाव संघीय और राज्य सरकारों के परामर्श से दिशानिर्देश जारी किए हैं, जिनमें गेंद को चमकाने के लिए पसीना और लार के उपयोग पर प्रतिबंध की बात कही गई है। इस दिशा-निर्देश में खेलों को तीन चरण (ए, बी और सी) में बांटा गया है और इनकी वापसी की बात कही गई है।


मौजूदा समय में खेलों पर जो रोक है वह-ए स्तर की है जिसमें व्यक्तिगत अभ्यास के अलावा हर चीज पर प्रतिबंध है। हालांकि, एक सप्ताह से कुछ अधिक समय के बाद प्रतिबंधों को-बी स्तर का कर दिया जाएगा, जिसमें सीमित संख्या में अभ्यास की इजाजत होगी। इस दौरान गेंद को चमकाने के लिए लार या पसीने के इस्तेमाल पर प्रतिबंध जारी रहेगा। तीसरी और आखिरी चरण-सी स्तर में पूर्ण अभ्यास और प्रतिस्पर्धा की छूट होगी। हालांकि, इसमें भी गेंद पर लार या पसीने के इस्तेमाल पर रोक जारी रहेगी।


टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

देवगढ़ से करेड़ा लांबिया स्टेशन व फुलिया कला केकड़ी मार्ग को स्टेट हाईवे में परिवर्तन करने की मांग

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार