जांच कमेटी ने विदेश यात्रा और भूमि आवंटन का बांगड़ अस्पताल प्रबंधन से मांगा ब्यौरा

 भीलवाड़ा हलचल। भीलवाड़ा में कोरोना संक्रमण फैलने के मामले की जांच कर रही कमेटी ने आज बृजेश बांगड़ मेमोरियल हॉस्पिटल प्रबंधन को नोटिस थमा कर आधा दर्जन से ज्यादा सवालों के जवाब मांगे हैं। इनमें अस्पताल से जुड़े व्यक्तियों की विदेश यात्रा का लेखा-जोखा और उनके यहां कोविड-19 का संदिग्ध व्यक्ति आने जाने की जानकारी के साथ ही अस्पताल स्टॉफ और उपकरणों की जानकारी भी मांगी गई है। इसका जवाब  10 मई तक मांगा गया है। 
 गंगापुर एसडीएम विकास पंचौली के नेतृत्व में पांच सदस्यीय कमेटी इस मामले की जांच कर रही है। कमेटी ने बृजेश बांगड़ मेमोरियल हॉेस्पिटल को ई-मेल के साथ ही तहसीलदार के जरिये नोटिस भेजकर भीलवाड़ा में कोरोना संक्रमण फैलने के संबंध में जानकारियां मांगी है। टीम द्वारा अस्पताल के स्टॉफ, उपलब्ध उपकरणों की जानकारी, अस्पताल स्टॉफ और चिकित्सकों की विदेश यात्रा के साथ ही बाहर से आये व्यक्तियों की जानकारी चाही गई है। अस्पताल को भेजे नोटिस में अस्पताल की भूमि आवंटन संबंधित दस्तावेज के साथ ही चिकित्सक किन लोगों के संपर्क में आये, इसकी जानकारी भी मांगी गई है। ऐसे ही एक दर्जन से ज्यादा प्रश्नों के जवाब प्रबंधन से जांच कमेटी ने मांगे हैं। 
जांच कमेटी ने कल नगर विकास न्यास से भी बृजेश बांगड़ मेमोरियल हॉस्पिटल, जहां संचालित हो रहा है, उस जमीन के दस्तावेज तलब किये थे। जांच कमेटी को 3 सप्ताह में जांच रिपोर्ट कलेक्टर को देनी है। जिला कलेक्टर राजेंद्र भट्ट पहले ही निर्देश दे चुके हैं कि मामले में किसी तरह की कोताही न बरतें और दुग्ध का दुग्ध और पानी का पानी कर रिपोर्ट सौंपें। अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि उन्हें जांच कमेटी का नोटिस मिला है और वे जल्द ही इसका जवाब पेश  कर देंगे। 


टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

देवगढ़ से करेड़ा लांबिया स्टेशन व फुलिया कला केकड़ी मार्ग को स्टेट हाईवे में परिवर्तन करने की मांग

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार